BJP सांसद आरके सिंह बोले- कश्मीर में राष्ट्रविरोधी ताकतों पर अब नहीं हो रही कार्रवाई

लोकसभा में शून्य काल के दौरान सांसद आरके सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए सवाल किया, 'कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे लहराए जा रहे हैं. वहां की स्थिति ठीक नहीं है. राष्ट्रविरोधी ताकतें आवाज उठा रही हैं. लेकिन महबूबा सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही.'

Advertisement
बीजेपी सांसद आरके सिंह बीजेपी सांसद आरके सिंह

स्‍वपनल सोनल / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने शुक्रवार को पार्टी और सरकार को उस समय असहज स्थिति में डाल दिया, जब शून्य काल के दौरान वह जम्मू-कश्मीर पर बोल रहे थे. सिंह ने इस दौरान अपनी ही सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि पहले ऐसी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई होती थी.

Advertisement

लोकसभा में शून्य काल के दौरान सांसद आरके सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए सवाल किया, 'कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे लहराए जा रहे हैं. वहां की स्थिति ठीक नहीं है. राष्ट्रविरोधी ताकतें आवाज उठा रही हैं. लेकिन महबूबा सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही.' आरके सिंह का कहना था कि अगर राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है तो केंद्र को कुछ करना चाहिए.

'जिम्मेदार ताकतों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पूर्व गृह सचिव ने आगे अपनी ही सरकार से मांग की कि केंद्र कश्मीर की स्थिति के लिए जिम्मेदार उन ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि ऐसी ताकतों का मनोबल ना बढ़ सके. आरके सिंह का कहना था कि पहले ऐसी घटना कम होती थी, क्योंकि तब उनके खिलाफ एक्शन होता था. इसलिए उस समय ऐसी घटनाएं भी कम होती थी.

Advertisement

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब आरके सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया हो. इससे पहले भी वह कई बार अपनी ही पार्टी और सरकार पर निशाना साध चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement