बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा धक्का-मुक्की की गई. वो चुनाव अभियान के तहत पश्चिम बंगाल जा रहे थे. जो कि 29 जनवरी को नोपारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. तभी रास्ते में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें परेशान किया.
तृणमूल के समर्थकों ने पार्टी के झंडे को हाथ में पकड़े हुए "जाओ बैक" का नारा दिया. तभी बाबुल अपने काफिले से उतरते हैं और उन्हें समझने की कोशिश करते हैं. लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता है. हालांकि 30 मिनट के बाद घोला पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया.
बता दें कि इससे पहले भी कई बार टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया है. कोलकाता में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के घर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था. यहां उनके माता-पिता रहते थे. बाबुल सुप्रियो ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा था कि टीएमसी गुड़ों ने मेरे अपार्टमेंट के गेट को तोड़ने की कोशिश की. यहां मेरे माता-पिता रहते हैं. नारेबाजी हो रही है. ये शर्म की बात है. इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया.
केशवानंद धर दुबे