BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े का खुलासा, केंद्र के 40 हजार करोड़ बचाने के लिए फडणवीस बने CM

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया.

Advertisement
अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो) अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का दावा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावे को नकार दिया है.

पढ़ें: अनंत हेगड़े के दावे पर बोले देवेंद्र फडणवीस- कोई पैसा नहीं लौटाया गया

अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए. यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है.'

Advertisement

पढ़ें: संजय राउत बोले- '40 हजार करोड़' वापस भेजना महाराष्ट्र के साथ गद्दारी

हेगड़े ने कहा, 'सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी. अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते. यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया.'

उन्होंने कहा, 'बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी. इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे. इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement