पश्चिम बंगाल में BJP का 'मिशन डबल', विधानसभा चुनाव पर है निगाहें

हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 में होने को है. बीजेपी नेता लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में पैदा हुए आत्मविश्वास को बरकरार रखना चाहते हैं.

Advertisement
सदस्यता अभियान पर चर्चा करते बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-twitter/@BJP4India) सदस्यता अभियान पर चर्चा करते बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-twitter/@BJP4India)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 18 सीटें जीतने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अगला लक्ष्य राज्य का विधानसभा चुनाव है. 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपने सदस्यों की संख्या को डबल करने का लक्ष्य बनाया है. पश्चिम बंगाल के प्रमुख नेताओं की एक बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि इस वक्त बंगाल में पार्टी के 42 लाख से अधिक सदस्य है और वह सदस्यता अभियान के दौरान उसे बढ़कार एक करोड़ से अधिक करने की कोशिश करेगी.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर छह जुलाई से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. दिलीप घोष ने बताया कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 2.3 करोड़ से अधिक वोट मिले जो राज्य में उसके अबतक के सबसे अधिक वोट हैं. बीजेपी अब चाहती है कि इन वोटरों पार्टी के साथ जोड़ा जाए और मतदाताओं से पार्टी के रिश्ते को मजबूत किया जाए. यही वजह है कि बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य बनाया है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के सांसदों और दूसरे नेताओं को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी का सदस्यता अभियान एक महीने तक चलेगा. इसे जरूरत के मुताबिक बढ़ाया भी जा सकता है.

बीजेपी सदस्यता अभियान को पूरे देश में शुरू करने जा रही है. 6 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बावत पार्दी पदाधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने इस तैयारी को अंतिम रूप दे दी है.

Advertisement

हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 में होने को है. बीजेपी नेता लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में पैदा हुए आत्मविश्वास को बरकरार रखना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि 2021 में जब सीएम ममता बनर्जी सरकार के दस साल हो जाएंगे तो वे एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement