BJP का केजरीवाल को चैलेंज, हिम्मत है तो दोबारा लागू करके दिखाएं ऑड-ईवन

बीजेपी नेता ने विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में ऑड-ईवन पर दिल्ली सरकार नाटक कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ऑड-ईवन से प्रदूषण कम नहीं हुआ है. विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री में अगर हिम्मत है तो दोबारा ऑड-ईवन लागू करके दिखाएं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विजय गोयल ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

बीजेपी नेता ने विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में ऑड-ईवन पर दिल्ली सरकार नाटक कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ऑड-ईवन से प्रदूषण कम नहीं हुआ है.

Advertisement

विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री में अगर हिम्मत है तो दोबारा ऑड-ईवन लागू करके दिखाएं. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-ईवन लॉन्ग ट्रम सोल्यूशन नहीं है.

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 4 नवंबर से शुरू की गई ऑड-ईवन योजना का शुक्रवार को आखिरी दिन था. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बारे में सोमवार को निर्णय लेंगे कि योजना की मियाद बढ़ानी है या नहीं.

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए चार नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना की घोषणा की थी.

ऑड-ईवन योजना के तहत उन वाहनों को ऑड तिथियों पर सड़क पर उतरने की अनुमति होती है, जिनकी पंजीकरण संख्या का अंतिम अंक ऑड होता है, और उसी तरह उन वाहनों को ईवन तिथियों पर सड़क पर उतरने की अनुमति होती है, जिनकी पंजीकरण संख्या का अंतिम अंक ईवन होता है.

Advertisement

इस योजना का मकसद सड़क पर वाहनों की संख्या घटाकर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना था. योजना का उल्लंघन करने वालों पर 4,000 रुपये जुर्माना था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि येदि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब बनी रही तो वह योजना की मियाद बढ़ा सकते हैं. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर सोमवार को विचार करेंगे.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अनुमान के मुताबिक आगामी दिनों में वायु गुणवत्ता बढ़ने की उम्मीद है.

केजरीवाल ने कहा, "हम अनावश्यक ऑड-ईवन योजना थोपना नहीं चाहते. हम वायु गुणवत्ता को देखेंगे. यदि इसमें सुधार होता है जो हम योजना का विस्तार नहीं करेंगे. अन्यथा हम इसके विस्तार पर सोमवार को निर्णय लेंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement