रवींद्र गायकवाड़ पर बैन जारी रहना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई करने वाले हैं शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के हवाई जहाज यात्रा पर प्रतिबंध का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
सुब्रमण्यम स्वामी सुब्रमण्यम स्वामी

बालकृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई करने वाले हैं शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के हवाई जहाज यात्रा पर प्रतिबंध का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना के नेता इस बात पर अड़े हुए हैं की सरकार किसी भी तरह से रवींद्र गायकवाड़ पर लगे बैन को हटवाने जिसकी वजह से वह किसी भी एयरलाइंस है यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

इस पर मुझे विवाद के बीच शुक्रवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह कहकर मामला और गरमा दिया फिर जब तक रविंद्र गायकवाड सीधे तौर पर माफी नहीं मांगते तब तक उन पर बैन नहीं हटना चाहिए.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि शिवसेना के सांसद ने चप्पल उठाया है किसी भी सांसद को यह किसी भी हालत में शोभा नहीं देता कि वह किसी के ऊपर चप्पल उठाए. हालत चाहे जो भी हो. उनकी एक शिकायत हो सकती है कि एयर इंडिया के कर्मचारी ठीक बर्ताव नहीं करते या घमंड में रहते हैं. लेकिन किसी भी हालत में सांसद चप्पल उठाए यह नहीं हो सकता. जब तक वह सीधे तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तब तक रोक जारी रहना चाहिए. शिव सेना को उनसे कहना चाहिए किसी से माफी मांगे और घुमा फिराकर नहीं. जब तक ऐसा नहीं होता तब तक उन पर रोक जारी रखना ठीक है.

Advertisement

रवींद्र गायकवाड़ के मामले पर सरकार बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. शिवसेना इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. शिवसेना यहां तक धमकी दे चुकी है कि अगर मामले को सुनाया नहीं जाता तो वह मुंबई से कोई उड़ान नहीं होने देंगे.

शिवसेना ने यह धमकी भी दी है कि रवींद्र गायकवाड़ पर बैन नहीं हटा तो वह NDA कि सोमवार को होने वाली बैठक का भी बहिष्कार करेंगे. शुक्रवार को यह खबर भी आई कि रवींद्र गायकवाड़ ने सातवीं बार एयर इंडिया से टिकट बुक करने की कोशिश की लेकिन उनका टिकट कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर रविंद्र गायकवाड और संजय रावत दोनों ने इस बात से इंकार किया और कहा कि उनकी तरफ से कोई टिकट बुक नहीं कराया गया.

रवींद्र गायकवाड़ का मामला इसलिए भी तूल पकड़ चुका है कि गुरुवार को लोकसभा में शिवसेना नेता अनंत गीते ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के साथ इस मामले को लेकर झगड़ा किया. अशोक गजपति राजू पीडीपी के नेता हैं और कहा जा रहा है कि शिवसेना के इस व्यवहार को तेलुगू देशम पार्टी ने बहुत गंभीरता से लिया है. लोकसभा में तनातनी के बावजूद अशोक गजपति राजू अपने इस रुख पर कायम है कि माफी मांगे बिना रवींद्र गायकवाड़ के मामले को खत्म नहीं किया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement