कर्नाटक संकट: बीजेपी विधायकों की अहम बैठक कल, सरकार पर हो सकता है मंथन

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर मामले में पिछले एक साल से कोई काम राज्य सरकार ने नहीं किया है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक बुलाई गई थी.

Advertisement
बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो) बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर मामले में पिछले एक साल से कोई काम राज्य सरकार ने नहीं किया है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक बुलाई गई थी. 12 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में हम इस मुद्दो को रखेंगे.

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा कि इस सरकार ने अल्पमत में रहने के बाद भी हमारे एजेंडे के विरोध में काम किया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह सरकार कायम रहेगी या नहीं. हमारी बैठक में इस बात पर चर्चा की गई है कि अभी दो दिन तक शांत रहा जाएगा, उसके बाद पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी. हम एक बार फिर से मंगलवार को भी विधायक दल की बैठक बुलाएंगे.

माना जा रहा है कि इस बैठक में नई सरकार के गठन पर अहम चर्चा की जा सकती है.गौरतलब है कि कर्नाटक में सरकार पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस-जनता दल(सेक्यूलर) के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी के समर्थन में अब 107 विधायक हो गए हैं. कर्नाटक में बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप भी लग रहा है.

Advertisement

इन आरोपों के बीच कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) के कार्यकर्ता बेंंगलुरु में घोड़े पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किए. कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन काफी रोचक है. कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement