बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रभारियों की सूची: धर्मेंद्र प्रधान को MP, जावड़ेकर को राजस्थान

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर बताया है कि पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है.

Advertisement
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है

विवेक पाठक / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान और धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी बयान में इन संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की गई है. इसमें कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान, धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश और जेपी नड्डा को तेलंगाना में पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. दरअसल मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement

बीजेपी का पश्चिम बंगाल को लेकर खास फोकस है इसलिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मुकुल राय को बनाया है. साथ ही अरविंद मेनन को सह प्रभारी नियुक्त किया है.

बता दें कि धर्मेंद प्रधान को 2008 में छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था, जहां पार्टी ने दोबारा सत्ता में वापसी की थी. वहीं प्रकाश जावड़ेकर को हाल में संपन्न कर्नाटक में चुनाव प्रभारी बनाया गया था. जहां बीजेपी तमाम कयासों बावजूद की सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement