BJP मेरी पहली और आखिरी पार्टी है: शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी सम्मान है. उन्होंने बिहार के उन बीजेपी नेताओं को भी निशाने पर लिया, जो उन्हें पार्टी मामलों की आलोचना करने के कारण पार्टी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

BHASHA

  • हैदराबाद,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

आमतौर पर बीजेपी की पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी कर सुर्खि‍यों में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने किसी दूसरी पार्टी ज्वॉइन करने की संभावनाओं को खारिज किया है. सांसद सिन्हा ने बुधवार को कहा कि बीजेपी उनकी पहली और आखिरी पार्टी है. ऐसे में वह किसी और पार्टी के बारे में सोच भी नहीं सकते.

अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके सिन्हा ने कहा कि उनके मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काफी सम्मान है. उन्होंने बिहार के उन बीजेपी नेताओं को भी निशाने पर लिया, जो उन्हें पार्टी मामलों की आलोचना करने के कारण पार्टी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने कहा कि वह लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और वही कहते हैं जो पार्टी के हित में है.

Advertisement

हताशा जाहिर कर रहे हैं आरोप लगाने वाले
उन्होंने कहा, 'यह कौन लोग कह रहे हैं, वही लोग जो बिहार विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार हैं. जो खुद बाहर जाने की राह पर हैं, जो अपना चेहरा दिखाने के लायक नहीं बचे हैं. वे केवल अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं.' शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इन नेताओं को पहले अपनी साख पर ध्यान देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement