नरेश अग्रवाल को BJP की नसीहत- बेवजह की बयानबाजी नहीं, पार्टी लाइन का ध्यान रखें

जया बच्चन पर नरेश अग्रवाल ने जो टिप्पणी की है उसे बीजेपी की महिला नेताओं समेत पार्टी प्रवक्ताओं ने गलत ठहराया है. अब पार्टी ने उन्हें ऐसी बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है.

Advertisement
नरेश अग्रवाल ने 12 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की नरेश अग्रवाल ने 12 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की

जावेद अख़्तर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते ही नरेश अग्रवाल पर आलोचनाओं की बारिश हो गई है. विवादित बयानों के लिए चर्चित रहने वाले नरेश अग्रवाल ने सोमवार को भगवा पार्टी के साथ नई पारी की शुरुआत करते ही एक और ऐसा बयान दे डाला, जिसने उन्हें माफी मांगने पर मजबूर कर दिया है.

महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और सपा से समाजवादी पार्टी नेता जया बच्चन को लेकर नरेश अग्रवाल ने जो टिप्पणी की, उसे बीजेपी की महिला नेताओं समेत पार्टी प्रवक्ताओं ने गलत ठहराते हुए बयान से किनारा कर लिया. लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा. जब विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाना शुरु किया तो न सिर्फ नरेश अग्रवाल बैकफुट पर आए बल्कि बीजेपी को भी विचार करना पड़ा.

Advertisement

पहले मंगलवार सुबह नरेश अग्रवाल ने खुद अपने बयान पर खेद जताया. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि बीजेपी की तरफ से नरेश अग्रवाल को नसीहत दी गई है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, नरेश अग्रवाल को पार्टी लाइन का ध्यान रखते हुए बेवजह की बयानबाजी से बचने की ताकीद की गई है.

ये था बयान

सोमवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने उनकी जगह जया को तरजीह देने पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की है 'जो फिल्मों में नाचती थीं.' हालांकि उनके बयान से वहां बैठे बीजेपी नेता असहज हो गए और उन्होंने तुरंत ही इस बयान से खुद को अलग कर लिया. बाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नरेश अग्रवाल के बयान को गलत ठहराया था.

Advertisement

अग्रवाल ने जताया खेद

हालांकि, बयान पर विवाद के बाद नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मेरे बयान से किसी को कोई कष्ट हुआ है तो मुझे उसका खेद है. मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं और खेद जताता हूं. मेरे बयान को मीडिया ने अलग तरीके से दिखाया है. मेरा किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement