BJP ने पश्चिम बंगाल के उपचुनावों के लिए घोषित किए उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर चुने गए सांसद और विधायक की पिछले साल मौत हो गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

भारत सिंह

  • कोलकाता,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

सोमवार को पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उलूबेरिया लोकसभा सीट से अनुपम मलिक और नाओपाड़ा विभानसभा सीट से संदीप बनर्जी को टिकट दिया गया है.

अनुपम मलिक कोलकाता में हावड़ा के बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं. पश्चिम बंगाल की इन दोनों सीटों पर चुने गए सांसद और विधायक की पिछले साल मौत हो गई थी.

Advertisement

नोआपाड़ा से विधायक मधुसूदन घोष की कैंसर की बीमारी के बाद अगस्त में मौत हो गई थी. वहीं, उलूबेरिया से सांसद सुल्तान अहमद की सितंबर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य में दोनों सीटों पर 29 जनवरी को चुनाव होंगे और इनका नतीजा 1 फरवरी को सामने आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement