पटकुरा चुनाव: BJD का मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर- 'बीजेपी कर सकती है बूथ कैप्चरिंग'

ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट पर शनिवार को होने वाले चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. बीजेडी ने पटकुरा के संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और वेब-कास्टिंग की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि हो सकता है बीजेपी बूथ कैप्चर करे और मतदाताओं को डराने के लिए हिंसा का सहारा ले सकती है.

Advertisement
नवीन पटनायक (फाइल फोटो) नवीन पटनायक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट पर शनिवार को होने वाले चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. बीजेडी ने पटकुरा के संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और वेब-कास्टिंग की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि हो सकता है बीजेपी बूथ कैप्चर करे और मतदाताओं को डराने के लिए हिंसा का सहारा ले सकती है.

ओडिशा विधानसभा 2019 में लगातार पांचवी बार नवीन पटनायक को जनादेश मिला है. कुल 146 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेडी ने113, बीजेपी 22 और कांग्रेस ने 9 तथा अन्यों ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पटकुरा सीट का चुनाव बीजेडी प्रत्याशी वेदप्रकाश अग्रवाल के निधन के कारण टाल दिया गया था. अब इस सीट पर दोबारा चुनाव करवाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement