बिहार: छेड़खानी का विरोध करने पर RJD विधायक की बहन को रॉड से पीटा, इलाज के दौरान मौत

बिहार के भोजपुर जिले से आरजेडी विधायक सरोज यादव की बहन शैली देवी की सरे राह छेड़खानी के दौरान हमला होने से मौत हो गई है. सोमवार रात को उनके साथ सड़क पर छेड़छाड़ की गई थी. बुधवार को उनकी मौत हो गई.विधायक की बहन से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है और तीन की तलाश जारी है.

Advertisement

सबा नाज़

  • पटना,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बिहार के भोजपुर जिले से आरजेडी विधायक सरोज यादव की बहन शैली देवी की सरे राह छेड़खानी के दौरान हमला होने से मौत हो गई है. सोमवार रात को उनके साथ सड़क पर छेड़छाड़ की गई थी. बुधवार को उनकी मौत हो गई.विधायक की बहन से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है और तीन की तलाश जारी है.

Advertisement

इन आरोपियों का नाम संतोष सिंह और मिथिलेश बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता के परिचित थे. बताया जा रहा है कि 9 अप्रैल को विधायक की बहन शैली देवी फाइलेरिया की दवा लेने पास के इलाके चांदी गयी थीं. उसी दौरान शैली देवी से ऑटो में बैठे लोगों ने पहले छेड़खानी की उनके विरोध करने पर रॉड से मारकर घायल कर दिया गया. उनके सिर पर रॉड मारी गई थी.

घटना से आहत आरजेडी विधायक सरोज ने इस घटना की पुष्टि की.

सरोज ने कहा कि पहले हमें लगा था कि यह एक हादसा है. लेकिन बाद में सामने आया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी जिसमें विरोध करने पर मेरी बहन को मारा गया. सरोज ने ये भी कहा कि 'मुझे राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है. लेकिन राज्य पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये की वजह से मेरी बहन की जान गई.'

Advertisement

बिहार की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
आरजेडी विधायक की बहन की मौत के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल का माहौल है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है. लोग असुरक्षित हैं. मौजूदा सरकार का किसी भी चीज पर नियंत्रण नहीं रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि एक घटना के आधार पर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया जाना गलत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement