रामलाल की जगह बीएल संतोष बनाए गए बीजेपी के संगठन महासचिव

भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त महासचिव बीएल संतोष को पार्टी के संगठन राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के संयुक्त महासचिव बीएल संतोष को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.

Advertisement
बीएल संतोष (Courtesy- Twitter) बीएल संतोष (Courtesy- Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त महासचिव बीएल संतोष को पार्टी के संगठन महासचिव नियुक्त किया गया है. उनको रामलाल की जगह बीजेपी का संगठन महासचिव बनाया गया है. इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को वापस बुला लिया था.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के संयुक्त महासचिव बीएल संतोष को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. आपको  बता दें कि रामलाल करीब 13 साल तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव पद पर रहे. फिलहाल रामलाल को आरएसएस के अखिल भारतीय सह-प्रमुख की बागडोर सौंपी गई है. 

Advertisement

रामलाल खुद ही बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद से हटना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था, 'बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद का दायित्व निभाते हुए मुझे 11 साल गुजर चुके हैं. अब मेरी उम्र 65 साल हो चुकी है. लिहाजा आपसे अपील है कि इस पद की जिम्मेदारी अब किसी अन्य को सौंप दिया जाए, ताकि काम तेज गति से जारी रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement