बेंगलुरु: होटल और पब पर पुलिस की छापेमारी, रेव पार्टी का भंडाफोड़

बेंगलुरु में मौका-ए वारदात पर पुलिस को रेव पार्टी करते 150 लोग पाए गए. इनमें 50 विदेशी नागरिक हैं. इनके वीजा और पासपोर्ट की जांच चल रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

बेंगलुरु में रविवार तड़के सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) की टीम ने एक पब और होटल पर छापेमारी की. सीसीबी की इस छापेमारी में रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस को यह भी पता चला कि परमिट के नियम कानून का उल्लंघन करते हुए पब और होटल में अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं.

सीसीबी की कार्रवाई में बेंगलुरु स्थित आरजे रॉयल होटल में रेव पार्टी का पता चला. पुलिस को रात 3 बजे के बाद तक काफी तेज आवाज में म्यूजिक बजाने की शिकायत मिली थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा. मौका-ए वारदात पर रेव पार्टी करते 150 लोग पाए गए. इनमें 50 विदेशी नागरिक हैं. फिलहाल छानबीन जारी है और विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा चेक किए जा रहे हैं.

Advertisement

दूसरी छापेमारी बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड पर स्थित एक पब में की गई. पुलिस की यह कार्रवाई भी रविवार तड़के की गई.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement