JDS प्रदेश अध्यक्ष के घर तोड़फोड़, मां का आरोप-TMC वालों ने कराया हमला

श्यामा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सारे युवक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. हमला उस समय किया गया, जब घर पर कोई पुरुष नहीं था. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना से इनकार किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मनोज्ञा लोइवाल

  • हावड़ा,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत सिंह के घर सोमवार सुबह हमला और तोड़फोड़ की घटना घटी है. हमले के समय प्रदेश अध्यक्ष घर पर नहीं थे. वहीं उनके भाई के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने वाले गायब हुए चंदन का सुराग अभी तक नहीं मिल सका है.

हमले के समय घर पर उनकी बुजुर्ग मां श्यामा कांति देवी, पत्नी रिंकी सिंह और छोटे भाई की पत्नी वंदना सिंह के अलावा चार बच्चे मौजूद थे. पीड़िता श्यामा कांति देवी ने बताया कि एक भीड़ उनके घर अचानक पहुंची और गाली-गलौज करते हुए सामान तोड़ने लगी.

Advertisement

श्यामा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सारे युवक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. हमला उस समय किया गया, जब घर पर कोई पुरुष नहीं था. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना से इनकार किया है.

क्या है पूरी घटना

पुनीत सिंह जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके छोटे भाई सुनीत सिंह ने पिछले महीने की 26 तारीख को वार्ड नंबर 65 में आयोजित एक रक्तदान शिविर में तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. खुद मंत्री अरुप राय ने उनको पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया था.

सुनीत के साथ चंदन झा और भी कुछ युवक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. पुनीत का घर बेलूड़ थाना अंतर्गत मतवाला चौरास्ता के पास है. आरोप है कि उसी रात चंदन झा के घर कुछ तृणमूल कार्यकर्ता पहुंचे और तृणमूल में शामिल होने के कारण उसकी पिटाई कर दी. 27 मई से चंदन झा लापता हो गया.

Advertisement

बताया जाता है कि चंदन के पिता विनोद झा बेलूड़ थाना पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. पुलिस के इस रवैये से तंग आकर पिता विनोद झा ने घटना की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी. हालांकि वह इससे इनकार कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री से की गई शिकायत

मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में उन्होंने लिखा कि उनके बेटे का अपहरण किया गया है. 26 मई की रात घर में घुसकर उसे पीटा भी गया था. उन्होंने बेटे के अपहरण का आरोप तृणमूल के कुछ नेताओं पर लगाया.

सोमवार सुबह पिता विनोद झा को खबर मिली कि उनका बेटा पार्क सर्कस में है. विनोद पार्क सर्कस पहुंचे, लेकिन बेटा चंदन वहां नहीं मिला.

इसी दौरान पुनीत सिंह के घर हमले की घटना को अंजाम दिया गया. पार्क सर्कस से लौटने के बाद पिता विनोद ने बेटे के अपहरण का आरोप पुनीत सिंह, भाई सुनीत सिंह और मनोज सिंह पर लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस के हाथों घर पर की गई सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है.

पुलिस फुटेज की जांच कर रही है. फुटेज में कई युवकों की पहचान की गई है. पुलिस चंदन झा को तलाशने में जुटी है. चंदन आखिर है कहां, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement