जब-जब बंगाल के बीजेपी सांसदों ने ली शपथ, तब-तब लगे जय श्रीराम के नारे

लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार खटिक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. खास बात है कि जब-जब पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसदों ने शपथ ली तो पूरा सदन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा.

Advertisement
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो-IANS) बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार खटिक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. खास बात है कि जब-जब पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसदों ने शपथ ली तो पूरा सदन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा.

सबसे पहले नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल बाबुल सुप्रियो ने शपथ ली. जैसे ही वह शपथ लेने के खड़े हुए बीजेपी सांसद जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी ने भी जब शपथ लिया तो जय श्रीराम के नारे लगे.  बाबुल सुप्रियो आसनसोल से और देबाश्री चौधरी रायगंज सीट से लोकसभा का चुनाव जीती हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 17वीं के लोकसभा के अन्य सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली. इस लोकसभा सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और 'तीन-तलाक' समेत कुछ मुख्य विधेयक सरकार के प्रमुख एजेंडे में रहेंगे. कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मोदी और अन्य सांसदों को पद की शपथ दिलाई.

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क एवं परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जैसे कुछ वरिष्ठ सांसदों ने शपथ ली.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को सांसद पद की शपथ ली. दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने संस्कृत में शपथ ली. इसके अलावा केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कन्नड़ में, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरमुखी में और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने मराठी में शपथ ली.

Advertisement

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement