झांसी: फील्ड अभ्यास के दौरान फटी T- 90 टैंक की बैरल, JCO समेत दो जवानों की मौत

झांसी के पास बबीना छावनी में फील्ड फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान टैंक की बैरल फट गई जिसमें कि JCO समेत 2 जवानों की जान चली गई.

Advertisement

अभिषेक भल्ला / मंजीत नेगी

  • झांसी,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

झांसी के पास बबीना छावनी में आज फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान एक टी -90 टैंक की बैरल फटने के बाद एक JCO सहित भारतीय सेना के दो जवानों की जान चली गई. इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. भारतीय सेना ने इस बात की जानकारी दी. 

सेना के 2 जवान शहीद, एक घायल

Advertisement

बता दें कि टैंक को तीन कर्मियों के दल द्वारा संचालित किया जा रहा था. चालक दल को तत्काल चिकित्सा इलाज के लिए भेजा गया और सैन्य अस्पताल बबीना ले जाया गया. इलाज के लिए ले जात वक्त दो सैनिकों ने जलने के कारण दम तोड़ दिया. हालांकि टैंक चालक खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है.

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. भारतीय सेना ने इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश भी दे दिया है. भारतीय सेना ने इस हादसे में शहीद हुए जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

गुरुवार को हुआ हादसा

मामला 6 अक्टूबर का बताया जा रहा है जब बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग के दौरान एक टैंक बैरल फट गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement