मोदी चाहें तो 10 मिनट में राम मंदिर पर बन सकता कानून: शिवसेना

शिवसेना ने राम मंदिर पर बिल का समर्थन किया है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो दस मिनट में राम मंदिर पर कानून बन सकता है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे (फोटो-फाइल) नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे (फोटो-फाइल)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा राम मंदिर पर कोई बिल लाता है तो हमारी पार्टी उसका समर्थन करेगी, लेकिन प्राइवेट बिल से राम मंदिर निर्माण नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा है अगर वो चाहें तो राम मंदिर का निर्माण करा सकते हैं.

शिवसेना नेता ने कहा कि राम मंदिर के लिए प्राइवेट बिल ला रहे हैं तो लाए, लेकिन प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख राम मंदिर निर्माण के लिए तारीख बताएं. उन्होंने कहा कि 2019 से पहले ही राम मंदिर बन सकता हैं. हमारे पास मंदिर बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत हैं. 2019 चुनाव से पहले राम मंदिर के लिए फैसला नहीं लिया तो चुनाव में इतनी सीटें नहीं आएंगी.

Advertisement

संजय राउत ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर चाहेंगे तो दस मिनट में राम मंदिर पर कानून बन जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार को जगाने के लिए हमारी पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे 25 नंवबर को अयोध्या जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कई मामले पेंडिंग रहते हुए सरकार ने उस पर कानून बनाए हैं और अध्यादेश भी लाए गए हैं. इसलिए सरकार को अब समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि कोर्ट को इस मुद्दे पर जनभावना को समझना चाहिए.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले पर जेडीयू क्या कह रही हैं, हमें फर्क नहीं पड़ता हैं. नीतीश कुमार ने क्या नहीं कहा, लेकिन आज फिर से मोदी जी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर कब बनेगा इसकी तारीख सरकार को जनता को बतानी चाहिए.

Advertisement

संजय राउत ने कहा कि अगर सरकार इस मुद्दे पर जल्दी ही कानून नहीं बनाती हैं तो लोकसभा चुनाव में नुकसान होगा. 2019 के चुनाव में 281 सदस्यों वाली स्थिति नहीं रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement