अयोध्या केस: चमत्कार और चुनौतियों के बीच फंसा इतिहास का सबसे पुराना मामला

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि इस केस की दलीलें 18 अक्टूबर तक खत्म करने की कोशिश होनी चाहिए, वरना फैसला टल सकता है. अब इतने बड़े मामले की सुनवाई पूरी होना, फिर कम समय में फैसला लिखा जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा और इतने कम समय में इन सभी बातों को पूरा करना एक चुनौती ही होगी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट में जारी है अयोध्या मामले की सुनवाई (फोटो: अयोध्या वर्कशॉप, ANI) सुप्रीम कोर्ट में जारी है अयोध्या मामले की सुनवाई (फोटो: अयोध्या वर्कशॉप, ANI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में अपडेट
  • गुरुवार को रोजाना सुनवाई का 32वां दिन
  • 18 अक्टूबर तक दलीलें खत्म होने की उम्मीद

देश का सबसे पुराना मामला, जिसको मुद्दा बनाकर ना जाने कितने चुनाव लड़े गए. अब फैसले की कगार पर खड़ा है. अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर पिछले 32 दिनों से देश की सर्वोच्च अदालत में रोजाना सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि इस केस की दलीलें 18 अक्टूबर तक खत्म करने की कोशिश होनी चाहिए, वरना फैसला टल सकता है. अब इतने बड़े मामले की सुनवाई पूरी होना, फिर कम समय में फैसला लिखा जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा और इतने कम समय में इन सभी बातों को पूरा करना एक चुनौती ही होगी.

Advertisement

‘4 हफ्ते में चमत्कार’

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी करनी होगी, वरना जल्द फैसले का चांस खत्म हो सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर अदालत ने 4 हफ्ते में फैसला दिया तो ये भी एक चमत्कार होगा. चीफ जस्टिस की इस टिप्पणी के बाद इस बहुप्रतिष्ठित मामले में जल्द फैसले की उम्मीद जगने लगी है.

चमत्कार एक, चुनौतियां अनेक!

हालांकि, इस मामले की बहस अभी भी जारी है और ये सुनवाई कबतक चलेगी ये तय नहीं है. अगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से 18 अक्टूबर की तारीख फाइनल कर ली जाती है तो सबसे बड़ी चुनौती वकीलों के लिए होगी क्योंकि कम समय में उन्हें अपनी बात/दलीलें अदालत के सामने रखनी होंगी. दलीलें कम समय में देना, तर्क बढ़िया रखना और ऐसे रखना कि मामला पूरी तरह समझा दिया जाए, यही वकीलों के सामने चुनौती है.

Advertisement

क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भी तक हिंदू-मुस्लिम पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दे दी हैं हालांकि अभी इंतजार है जवाबों का, जो दलील के बाद अक्सर दिया जाता है. एक पक्ष ये भी है कि अगर वकील नियमित समय में अपनी दलील पूरी नहीं कर पाएंगे तो वह अपना पूरा पक्ष लिखित रूप से अदालत में सबमिट कर सकते हैं.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि चार हफ्ते में फैसला लिखना चमत्कार होगा. दरअसल, फैसला लिखी जाने में अदालत को समय की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि ये मामला काफी पुराना है और अक्सर ये देखा जाता रहा है कि अदालती फैसले काफी बड़े होते हैं, जिसमें तर्क, कहानियां, उदाहरण, पक्ष, विपक्ष सभी कुछ सम्मिलित होता है. ऐसे में नियमित समय में फैसला लिखा जाना चमत्कार साबित होगा.

नवंबर में खत्म हो रहा CJI का कार्यकाल

दूसरी बड़ी चुनौती ये भी है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का बतौर CJI कार्यकाल 17 नवंबर 2019 को खत्म हो रहा है, अगर मामले की सुनवाई उनके कार्यकाल के आगे तक बढ़ती है तो नए चीफ जस्टिस की अगुवाई में संविधान पीठ एक बार फिर मामले की सुनवाई करेगी. ऐसे में फैसला लिखे जाने में कुछ वक्त बीत सकता है. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद के मामले पर सुनवाई बीते 6 दशकों से चल रही है.

Advertisement

अब सुलझेगा अयोध्या विवाद? जानें अब तक कब-क्या हुआ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement