मेरठः अयोध्या केस के फैसले पर पटाखे फोड़ने की कोशिश, 3 गिरफ्तार

फैसले में विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना गया है. इसको लेकर कोर्ट ने तीन महीने में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने के लिए कहा है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जगह देने का आदेश दिया है.

Advertisement
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (फोटो-PTI) अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (फोटो-PTI)

अरविंद ओझा

  • मेरठ ,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

  • मेरठ के नौचंदी एरिया में पटाखे जलाए जाने की कोशिश
  • नोएडा में 2 लोग पकड़े गए, एक पर अफवाह फैलाने का आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में आज यानी 9 नवंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. इस फैसले के बाद मेरठ के नौचंदी एरिया में पटाखे जलाए जाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, नोएडा पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पर अफवाह फैलाने का आरोप है. 

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है. इसको लेकर कोर्ट ने तीन महीने में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने के लिए कहा है. वहीं, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जगह देने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि अयोध्या मामले में पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने फैसला सुनाया. इसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने की. इस बेंच में जस्टिस एसए बोबडे जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और डीवाई चंद्रचूड़ शामिल रहे.

मंदिर वहीं बनेगा, मस्जिद भी बनेगी, पढ़िए अयोध्या पर फैसले की बड़ी बातें

कई शहरों में इंटरनेट सेवा बंद

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के पहले ऐहतियात के तौर पर कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने कहा कि स्थिति सांप्रदायिक व संवेदनशील होने के मद्देनजर और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए अन्य जिलों में भी इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती है.

Advertisement

10 ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी आशुतोष पांडे ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां, आरपीएफ और पीएसी और 1200 पुलिस कॉन्स्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर्स, 20 डिप्टी सुप्रिटेंडेंट और 2 एसपी की तैनाती की गई है. डबल लेयर बैरिकेडिंग, पब्लिक अड्रेस सिस्टम लगाया गया है. साथ ही 35 सीटीटीवी और 10 ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. लोगों के रामलला के दर्शनों पर कोई पाबंदी नहीं है. सभी मार्केट खुले हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement