अगस्ता वेस्टलैंड: CBI को मिली मिशेल से पूछताछ की इजाजत, लिखावट का लेगी नमूना

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा दलाली मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को तिहाड़ जेल में बंद बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से जेल में पूछताछ करने और हैंड राइटिंग के नमूने लेने की इजाजत दे दी है. सीबीआई मिशेल से 24 से 26 सितंबर के बीच पूछताछ कर सकती है और हैंड राइटिंग के नमूने ले सकती है.

Advertisement
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर का आरोपी क्रिश्चिन मिशेल (फाइल फोटो) अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर का आरोपी क्रिश्चिन मिशेल (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

  • मिशेल से पूछताछ के लिए CBI को इजाजत
  • लिखावट का नमूना लेने की भी परमिशन

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा दलाली मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को तिहाड़ जेल में बंद बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से जेल में पूछताछ करने और हैंड राइटिंग के नमूने लेने की इजाजत दी है. सीबीआई 3 दिन के अंदर मिशेल से पूछताछ कर सकती है और उनकी लिखावट के नमूने ले सकती है. सीबीआई मिशेल से 24 से 26 सितंबर के बीच 2 दिनों के लिए पूछताछ और अगले 1 दिन हैंड राइटिंग के नमूने ले सकती है.

Advertisement

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में रतुल पुरी की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुए नये घटनाक्रम को लेकर सीबीआई क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करना चाहती थी. सीबीआई ने इसके लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में आवेदन किया था. अदालत ने सीबीआई के आवेदन को स्वीकार करते हुए मिशेल से पूछताछ के लिए दो दिन और उसके लिखावट का नमूना लेने के लिए एक दिन का समय दिया है. इस मामले में रतुल पुरी पर क्रिश्चियन मिशेल और इंटरसेलर से पैसा लेने का आरोप है.  

बता दें कि इससे पहले अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दिसंबर 2018 में क्रिश्चियन मिशेल का संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण किया गया था. बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले के तीन आरोपियों में से क्रिश्चियन मिशेल एक है. इस मामले के दो अन्य आरोपी गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement