वित्त मंत्रालय के सक्षम अधिकारियों की ओर से मुंबई में सीज की गई छह संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को शुरू की गई. इन छह संपत्तियों में से दो भूतपूर्व गैगेस्टर और ट्रग तस्कर इकबाल मिर्ची की हैं. ये दोनों संपत्तियां दरअसल मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में स्थित 1245 स्क्वायर फीट के फ्लैट हैं, इनका रिजर्व प्राइस 3.45 करोड़ रखा गया है. 501 और 502 नंबर के ये फ्लैट्स मुंबई के जुहू तारा रोड पर सांता क्रूज में मिल्टन अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग में हैं.
अधिकारियों ने कहा कि नीलामी के तीनों प्रारूपों में बोली लगाई गई, लेकिन किसी में भी इकबाल मिर्ची की जब्त की गई दो संपत्तियों के लिए कोई बोली लगाने वाले नहीं मिले.
एडिशनल कमिश्नर रूडोल्फ डिसूजा ने इंडिया टुडे से कहा, "ऐसा लगता है कि दोनों संपत्तियों के लिए रिजर्व प्राइस, जो लगभग 3.45 करोड़ है, बाजार मूल्य की तुलना में काफी ज्यादा है, यही कारण है कि कोई बोली लगाने वाला सामने नहीं आया. हम नये मूल्य के साथ फिर से कोशिश करेंगे और नीलामी के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा."
उन्होंने कहा, "यह संपत्ति अंडरवर्ल्ड के तत्वों से संबंधित है, इसलिए एक धब्बा तो बना ही हुआ है, लेकिन डर की कोई बात नहीं है क्योंकि सरकार खरीददारों और उनके हितों की रक्षा करने के लिए पर्याप्त मजबूत है."
नीलामी प्रक्रिया मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित प्राधिकरण कार्यालय में सुबह 10 बजे शुरू हुई. कार्यालय पर निजी सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया था. नीलामी तीन प्रारूपों में होनी थी- ई-ऑक्शन, टेंडर बॉक्स और पब्लिक ऑक्शन. जिन छह संपत्तियों की नीलामी की गई उनमें से दो गोल्ड स्मगलर टी केदार हाजी से जुड़ी हैं जो कि 1976 में गिरफ्तार हुआ था. दो अन्य संपत्तियों में केरल के कासरगोड स्थित दो छोटे प्लाट थे जिनकी नीलामी सफल रही.
कुछ साल पहले मिर्ची की संपत्तियों में से एक बंगला, जो कि मध्य प्रदेश में था, करीब 6 करोड़ में नीलाम हुआ था.
प्रवर्तन निदेशालय को हाल ही में मिर्ची की तीन संपत्तियां मुंबई के वर्ली में मिली थीं जिन्हें कंस्ट्रक्शन कंपनियों को बेचा गया था. इसके अलावा मिर्ची के सैकड़ों करोड़ रुपये का पता चला था जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये बाहर भेजा गया था. ईडी ने कोर्ट को बताया था कि यह पैसा आतंकी गतिविधियों की फंडिंग में भी लगाया जा रहा था.
कौन था इकबाल मिर्ची?
मिर्ची की पहली पत्नी हजरत, बेटे आसिफ और जुनैद और दूसरी पत्नी हीना कौसर हैं, जो दिवंगत फिल्म निर्माता के आसिफ की बेटी हैं. हजरत, आसिफ और जुनैद UAE में रहते हैं, जबकि कौसर यूनाइटेड किंगडम में रहती है. इकबाल मिर्ची की 2013 में लंदन में बीमारी के चलते मौत हो गई थी. 1990 के दशक में भारतीय एजेंसियों ने ब्रिटेन से इकबाल मिर्ची का प्रत्यर्पण कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
aajtak.in