गाय रक्षा के नाम पर हमले आतंकवाद, कश्मीरी छात्रों को डराने से गलत मैसेज: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गो रक्षकों के नाम पर देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी

खुशदीप सहगल / आशीष पांडेय

  • हैदराबाद ,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गो रक्षकों के नाम पर देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरी छात्रों के साथ बदसलूकी पर भी फिक्र जताई है. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं, उनकी अपील का जमीन पर कोई असर होता नजर नहीं रहा.

Advertisement

गो रक्षकों के हमले आतंकवाद हैं
ओवैसी ने गो रक्षकों के हमले बढ़ने की घटनाओं पर आरोप लगाया कि बीजेपी और उनकी सरकार जो है वो खुद नहीं चाहते कि गो रक्षकों को रोका जाए. ओवैसी ने कहा. ' ये (गो रक्षक) तो आतंकवाद कर रहे हैं, जिसके जो जी में आ रहा है, गरीब को मार पीट रहे हैं, ये तो खुद कानून बन चुके हैं. ये तो मुल्क के लिए बहुत खतरनाक बात है. अगर ऐसा होगा तो अराजकता बढ़ती जाएगी.

बीजेपी अगर हिंदुत्व प्रेक्टिस कर रही है तो फिर करिए. आप देख लीजिएगा फिर मुल्क में क्या अंजाम होगा. बीजेपी या पीएम सिर्फ बोलते हैं. कब रूकेगा ये सब. ये लोग सिर्फ बोलते हैं करते कुछ नहीं. 9 लोगों की जान जा चुकी है, 2 महिलाओं से रेप हुआ है. आखिर ऐसे वाकये रोकने के लिए सख्त संदेश क्यों नहीं दिया जाता. इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता. सख्त कानून क्यों नहीं अमल में लाया जाता. अगर ऐसा नहीं होगा तो देश में अराजकता हो जाएगी.'

Advertisement

कश्मीरी छात्रों को पीटना, डराने से गलत मैसेज
कश्मीरी छात्रों से बदसलूकी की घटनाओं पर ओवैसी ने कहा कि पीएम सिर्फ अपील कर रहे हैं और उनकी अपील का जमीन पर कोई असर नहीं हो रहा. ओवैसी ने कहा, 'पीएम सिर्फ जुमले बाजी कर रहे हैं. पीएम स्कॉलरशिप के तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में कई कश्मीरी लड़के आ कर पढ़ रहे हैं. राजस्थान में मेवाड़ यूनिवर्सिटी में उन्हें एक मार्केट में मारा पीटा गया. और जगह भी आए दिन उन पर हमले हो रहे हैं.

कश्मीर हमारे मुल्क का हिस्सा है तो ये कश्मीरी हमारे मुल्क का हिस्सा नहीं है. ये पूरे मुल्क में वातावरण इस तरह बन रहा है कि कश्मीरियों और मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा की जाए. उसमें किसी हद तक ये कामयाब भी हो चुके हैं. कहीं गाय के नाम पर हमले हो रहे हैं तो कहीं कश्मीरी छात्रों को मारा-पीटा जा रहा है. ये ठीक नहीं है.

गवर्नेंस में सरकार नाकाम है. सिर्फ अपील कर रही है. नेकनीयती से अमल नहीं कर रही है. कश्मीर और कश्मीरी दोनों देश का अटूट हिस्सा है. उन्हें ऐसे मारा जाएगा, डराते रहेंगे तो गलत मैसेज जा रहा है.'

गायों को UID दो लेकिन इंसानों पर फोकस कब
ओवैसी से सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दिए उस हलफनामे के बारे में पूछा गया जिसमें कहा गया है कि सरकार भारत-बांग्लादेश पर गाय समेत पशुओं की तस्करी रोकने के लिए सभी पशुओं को विशिष्ट पहचान (UID) देना चाहती है. ओवैसी ने इस पर कहा. 'यकीनन तस्करी रुकनी चाहिए. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि 11 फीसदी ही गायों की तस्करी होती है बाकी दूसरे पशुओं की होती है.

Advertisement

1997 से 2012 के आंकड़ों की बात की जाए तो गाय 10.3 करोड़ से 11.7 करोड़ हो चुकी हैं. वहीं इसी दौरान बैल 9.6 करोड़ से घट कर 6.6 करोड़ हो गए हैं. सरकार UID नंबर देना चाह रही है लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि आंगनबाड़ी सेंटरों के 1500 करोड़ रुपए क्यों कम कर दिए. आज भारत में 34 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, इन पर फोकस कब होगा. ये तो इंसान है.'

ओवैसी ने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकताएं ही ठीक से तय नहीं हैं. आप गायों के लिए शेल्टर खोलना चाहते हैं, ठीक है इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए दे दीजिए. लेकिन जो दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था उनका क्या. कीमतों में कमी का वादा किया था लेकिन नहीं कर पाए. सिर्फ जुमलेबाजी मत करिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement