बस कंडक्टर मां का बेटा बना U-19 एशिया कप का हीरो, संघर्ष की ये है अद्भुत कहानी

अथर्व के पिता के देहांत के बाद वैदेही ने बड़ी मुश्किलों से अथर्व और उसके छोटे भाई की परवरिश की. अथर्व के पिता मुंबई पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस BEST में कंडक्टर थे. उनके निधन के बाद अथर्व की मां को उनके स्थान पर कंडक्टर की नौकरी मिली.

Advertisement
अथर्व अंकोलेकर के घर जश्न अथर्व अंकोलेकर के घर जश्न

रसेश मंडानी

  • मुंबई,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

  • बेटे के सेटल होने तक बस कंडक्टर की नौकरी नहीं छोड़ना चाहतीं अथर्व की मां
  • अथर्व ने 8 ओवरों में 2 मेडन के साथ 28 रन (8-2-28-5) देकर 5 विकेट चटकाए

भारत के एक युवा क्रिकेटर की कामयाबी के पीछे उसकी मां के संघर्ष की भी कहानी है. 18 वर्षीय बोलिंग ऑलराउंडर अथर्व अंकोलेकर ने हाल में अंडर 19 एशिया कप भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने सातवीं बार ये खिताब जीता. फाइनल में बांग्लादेश को महज़ 106 रन बनाने थे लेकिन अथर्व की फिरकी ने कमाल दिखाया. अथर्व के शानदार लेफ्ट आर्म स्पिन स्पैल (28 रन देकर 5 विकेट) के सामने बांग्लादेश टिक ना सका और 101 पर ही उसका पुलिंदा बंध गया.

Advertisement

अथर्व की सफलता की कहानी उसकी मां वैदेही की संघर्ष-गाथा के जिक्र के बिना पूरी नहीं हो सकती. अथर्व के पिता के देहांत के बाद वैदेही ने बड़ी मुश्किलों से अथर्व और उसके छोटे भाई की परवरिश की. अथर्व के पिता मुंबई पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस BEST में कंडक्टर थे. उनके निधन के बाद अथर्व की मां को उनके स्थान पर कंडक्टर की नौकरी मिली. एक मां के पास इसे स्वीकार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. आखिर उसे अपने दो बेटों को पालने के लिए ऐसा करना ज़रूरी था.

अथर्व के मुताबिक उसके पिता कंडक्टर की नौकरी करने के साथ पार्ट टाइम क्लब क्रिकेटर भी थे. अथर्व ने बताया, ‘मेरे पिता का सपना था कि मैं बड़ा होकर भारत के लिए खेलूं, मैं खुश हूं कि मैं अभी यहां तक पहुंच सका.’

Advertisement

अथर्व की एशिया कप में कामयाबी के बाद उनके ऐसे कई रिश्तेदारों ने भी बधाई देना शुरू कर दिया, जिन्होंने उनके पिता के देहांत के बाद अथर्व की मां को उनके हाल पर छोड़ दिया था. एशिया कप से वापसी के बाद मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अथर्व के स्वागत के लिए 50 से ज्यादा दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे.

अथर्व ने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में अपने स्पैल को लेकर कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं तो आप पर दबाव होता है. ये आप पर है कि आप इसे दबाव की तरह लेते हैं या अवसर की तरह.’

अथर्व ने मां के संघर्ष को नज़दीक से देखा. इस बात ने भी उन्हे ऑन फील्ड बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. अथर्व की कोशिश यही है कि उनकी मां नौकरी छोड़कर घर आराम करे.

वहीं अथर्व की मां वैदेही कहती हैं, ‘जैसी मेरी सेहत है, उसमें बस कंडक्टर की नौकरी आसान नहीं है. हर तरह के पैसेंजर होते हैं और उन्हें देखना होता है. कभी-कभार बस खराब हो जाती है तो आपको डिपो जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आप बच्चों के पास घर नहीं जा सकते.’ लेकिन अथर्व की कामयाबी के बाद वैदेही अपने सारे कष्ट भूलकर खुशी का इजहार करती हैं- ‘आज वो सब कुछ कोई मायने नहीं रखता. मुझे लगता है उसका फल सामने आया और अथर्व ने एक मुकाम हासिल किया.'

Advertisement

अथर्व को एशिया कप में भारत की जीत के बाद प्राइज मनी के तौर पर मिले पांच लाख रुपए, मैच फीस, भत्तों को लेकर वैदेही खुश हैं लेकिन वे अभी नौकरी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वेदैही कहती हैं, ‘अथर्व मुझे नौकरी छोड़ने को कह रहा है, लेकिन मैं ऐसा तब तक नहीं करूंगी, जब तक कि वो सैटल नहीं हो जाता.’

एयरपोर्ट से घर लौटने पर अथर्व का इंतज़ार डीजे ऑर्केस्ट्रा कर रहा था. अथर्व के साथ उनकी मां और छोटा भाई पार्थ अंकोलेकर का भी खुली जीप में लाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर अथर्व के दोस्तों ने उसे कंधे पर उठाया और अथर्व ने हाथ से तिरंगा लहराकर सभी लोगों का अभिवादन किया. बेटे की ये कामयाबी देख कर वैदेही की आंखों में आंसू ही सारी कहानी बयां कर रहे थे.

वेदैही बेस्ट के रूट 334 पर मॉर्निंग शिफ्ट में ड्यूटी पर जाती हैं. वेदैही कहती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि अब उसे (अथर्व) बस पर नहीं जाना होगा. मैं दुआ करती हूं कि भविष्य में अब वो कार पर ही सफर करे.’ अथर्व का छोटा भाई पार्थ भी क्रिकेटर है.;

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement