पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के रुझानों से बीजेपी मायूस है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि यहां कुछ मीडियाकर्मी जरूर दिखाई दे रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा. खैर जो चुनाव जीते हैं, उनको मेरी तरफ से बधाई है.
रुझानों पर शिवसेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि इसे कांग्रेस की जीत कहना गलत होगा, लेकिन यह लोगों का गुस्सा है. अब बीजेपी को आत्ममंथन करने की जरूरत है.
बता दें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को रुझानों में दो- तिहाई बहुमत मिल चुका है. वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में वह बहुमत के करीब है.
चिराग गोठी / अशोक सिंघल