कारगिल के नायक को विदेशी घोषित करने के मामले में नया मोड़, जांच अधिकारी पर ही सवाल

असम में एनआरसी के तहत विदेश घोषित हुए कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह के मामले नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में गवाह बनाए गए शख्स ने अब जांच अधिकारी पर ही सवाल उठाए हैं.

Advertisement
मोहम्मद सनाउल्लाह (फाइल फोटो) मोहम्मद सनाउल्लाह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

असम में एनआरसी के तहत विदेश घोषित हुए कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह के मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में गवाह बनाए गए शख्स ने अब जांच अधिकारी पर ही सवाल उठाए हैं. गवाह का आरोप है कि जांच अधिकारी ने बिना गवाही लिए ही झूठा बयान दर्ज किया है. इस मामले में गवाह ने जांच अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisement

मोहम्मद सनाउल्लाह के रिश्तेदार फजलुल हक ने कहा कि गवाह सनाउल्लाह के गांव के ही रहने वाले हैं. इंस्पेक्टर ने साजिश की. गलत तरीके से उनका (गवाह) नाम गलत तरीके से दर्ज किया और फर्जी बयान लिखा गया. जब उन्हें पता चला तो उन्होंने (गवाह) जांच अधिकारी चंद्रमल दास खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस कभी गवाह से न मिली और न ही बयान दर्ज कराया.

क्या है पूरा मामला

भारतीय सेना में 30 साल तक सेवाएं दे चुके मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशियों के लिए बने न्यायाधिकरण (फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल) ने विदेशी घोषित किया है. विदेशी घोषित होने के बाद सनाउल्लाह को परिवार सहित गोलपाड़ा के डिटेंशन कैंप भेजा गया है. रिटायरमेंट के बाद मोहम्मद सनाउल्लाह असम पुलिस में एएसआई के रूप कार्यरत थे.

सबूत देने में असफल होने पर कार्रवाई

सनाउल्लाह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम एनआरसी में नहीं हैं. न्यायाधिकरण ने 23 मई को जारी आदेश में कहा कि सनाउल्लाह 25 मार्च, 1971 की तारीख से पहले भारत से अपने जुड़ाव का सबूत देने में असफल रहे हैं और वह इस बात का भी सबूत देने में असफल रहे कि वह जन्म से ही भारतीय नागरिक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement