असम में ट्रेन-ऑटो की टक्कर से 3 की मौत, बंगाल में पटरी से उतरे 3 डिब्बे

ये ट्रेन गुवाहाटी से सिल्चर जा रही थी. इसी दौरान श्रीकोना में ट्रेन के सामने एक ऑटो रिक्शा आ गया. जिसके तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
PIC: ANI PIC: ANI

जावेद अख़्तर

  • श्रीकोना, असम ,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

ट्रेन हादसों के बीच एक और घटना असम से सामने आई है. रविवार को यहां के श्रीकोना में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई.

हादसा एक पैसेंजर ट्रेन से हुआ. ये ट्रेन गुवाहाटी से सिल्चर जा रही थी. इसी दौरान श्रीकोना में ट्रेन के सामने एक ऑटो रिक्शा आ गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

हालांकि, ये ऑटो रिक्शा कैसे ट्रेन के सामने आया, इसका अभी पता नहीं लग पाया है. वहीं, ट्रेन या किसी यात्री को नुकसान की खबर नहीं है.

बंगाल में पटरी से उतरे डिब्बे

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा दोपहर 3.30 बजे हुआ. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे पीआरओ ने बताया, 'क्रेन मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत का काम किया जा रहा है'.

बता दें कि हाल के दिनों में देशभर के कई इलाकों से ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आई हैं. यूपी के खतौली में रेलवे की लापरवाही से बड़ा हादसा सामने आया था. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. यहां तक कि रेल मंत्री भी बदल दिए गए हैं, मगर रेल हादसों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement