ट्रेन हादसों के बीच एक और घटना असम से सामने आई है. रविवार को यहां के श्रीकोना में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसा एक पैसेंजर ट्रेन से हुआ. ये ट्रेन गुवाहाटी से सिल्चर जा रही थी. इसी दौरान श्रीकोना में ट्रेन के सामने एक ऑटो रिक्शा आ गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.
हालांकि, ये ऑटो रिक्शा कैसे ट्रेन के सामने आया, इसका अभी पता नहीं लग पाया है. वहीं, ट्रेन या किसी यात्री को नुकसान की खबर नहीं है.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा दोपहर 3.30 बजे हुआ. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे पीआरओ ने बताया, 'क्रेन मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत का काम किया जा रहा है'.
बता दें कि हाल के दिनों में देशभर के कई इलाकों से ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आई हैं. यूपी के खतौली में रेलवे की लापरवाही से बड़ा हादसा सामने आया था. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. यहां तक कि रेल मंत्री भी बदल दिए गए हैं, मगर रेल हादसों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.
जावेद अख़्तर