देश के विभिन्न हिस्सों में हादसों को दौर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को असम के नलबारी जिले में शनिवार को तेज रफ्तार बस अचानक पलटकर एक तालाब में जा गिरी. हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए.
असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीएस) की बस की रफ्तार तेज थी और अदाबारी इलाके में चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और यह पलटकर सड़क किनारे के एक तालाब में जा गिरी. यह घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई. स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सहायता की.
दुर्घटना स्थल से तीन महिला सहित सात शवों को बरामद किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल 21 अन्य लोगों को बचाया गया और इवाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे और कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बस गुवाहाटी से बरपेटा की ओर जा रही थी.
वरुण शैलेश