असम में 200 यात्रियों सहित नाव डूबी, 15 लापता

असम के कामरूप जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां करीब 200 लोगों को लेकर जा रही एक नौका कोलोही नदी में डूब गई है. हादसे में 15 यात्री लापता हो गए हैं, जबकि उनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम और दूसरे बचाव दल के लोग जुटे हुए हैं.

Advertisement
बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग

aajtak.in

  • चाइगांव (असम),
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

असम के कामरूप जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां करीब 200 लोगों को लेकर जा रही एक नौका कोलोही नदी में डूब गई है. हादसे में 15 यात्री लापता हो गए हैं, जबकि उनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम और दूसरे बचाव दल के लोग जुटे हुए हैं.

कामरूप (ग्रामीण) के उपायुक्त विनोद कुमार शेषन ने बताया कि नौका दौड़ में शामिल होने के लिए लोगों को चाइगांव से लेकर चम्पुपाड़ा जा रही नाव के इंजन ने बीच नदी में काम करना बंद कर दिया और वह पुल के खंभे से टकरा गई. खंभे से टकराते ही नाव पलट गई और यात्री नदी में गिर गए. नाव में क्षमता से अधिक यात्री थे और नदी उफान पर थी.

Advertisement

 

स्थानीय निवासियों ने फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि विनोद कुमार शेषन का अनुमान है कि बहुत से लोग तैरकर नदी के दूसरी ओर पहुंच गए होंगे. जबकि इस ओर अभी तक कोई पुष्ट सूचना नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि नाव पर कितने लोग सवार थे इसकी भी सही जानकारी नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में बहुत भीड़ थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं और आसपास के अस्पतालों को भी सतर्क कर दिया गया है. इनपुट: एजेंसियां

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement