पश्चिम बंगाल: आसनसोल में BJP दफ्तर को जलाया, TMC पर आरोप

बीजेपी का दावा है कि टीएमसी से जुड़े लोगों ने पार्टी दफ्तर में आग लगाई है. आग की वजह से पूरा पार्टी दफ्तर जलकर राख हो गया है. हालांकि टीएमसी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

Advertisement
बीजेपी के दफ्तर में आगजनी (ANI) बीजेपी के दफ्तर में आगजनी (ANI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

  • आग की वजह से पूरा पार्टी दफ्तर जलकर राख
  • टीएमसी ने पल्ला झाड़ा, कहा- हमारा हाथ नहीं

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दफ्तर में कुछ लोगों ने आग लगा दी है. आग की वजह से पूरा बीजेपी दफ्तर जलकर राख हो गया है. ये घटना सालनपुर पुलिस स्टेशन के अछरा इलाके में हुई है. बीजेपी का दावा है कि टीएमसी से जुड़े लोगों ने पार्टी दफ्तर में आग लगाई है. आग की वजह से पूरा पार्टी दफ्तर जलकर राख हो गया है. हालांकि टीएमसी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

Advertisement

बीजेपी का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को फोन किया गया लेकिन वह जानबूझ कर देर से पहुंची. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता पहले भी दफ्तरों में आग लगाते रहे हैं लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का शिकार होना पड़ा.

बीजेपी नेता गोपाल रॉय ने कहा कि हमारे दफ्तर इसलिए जलाए जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी के लगातार बढ़ते प्रभाव से टीएमसी खुश नहीं है. इस इलाके में कंबल वितरण का एक कार्यक्रम आयोजित था जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. इससे नाराज होकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

टीएमसी नेता हरेराम तिवारी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया है. तिवारी ने कहा कि दफ्तर में आग लगने के पीछे बीजेपी की अंतर्कलह जिम्मेदार है जिससे कई नेता जूझ रहे हैं. टीएमसी नेता ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे दफ्तर में गैर-कानूनी काम को अंजाम देते हैं, यहां तक कि दफ्तर में शराब भी रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement