गुजरात चुनाव की रणनीति पर केजरीवाल ने दिल्ली में ली कार्यकर्ताओं की क्लास

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता भी बदलाव चाहती है. वहां के पाटीदार मौजूदा सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं. 16 अक्तूबर को सूरत में हुई रैली में गुजरात के लोगों में 'आप' के प्रति खासा उत्साह भी देखा गया.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

आम आदमी पार्टी के संगठन को गुजरात में मजबूत बनाने के मकसद से शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर वॉलेंटियर्स की एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सीएम ने गुजरात से आए सैंकड़ों वॉलिंटियर्स को क्लास दी. मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, मंत्री कपिल मिश्रा और गुजरात के प्रभारी और विधायक गुलाब सिंह मटियाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने वॉलिंटियर्स से कहा कि पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत करना है. गुजरात में एक तरफ गुजरात की जनता है, दूसरी तरह अमित शाह हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुजरात में लोगों को चैलेंज दे रखा है, चाहे जो कर लो, इसी तरह मुकदमे दर्ज कराते रहेंगे. लेकिन, इस बार गुजरात की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता भी बदलाव चाहती है. वहां के पाटीदार मौजूदा सरकार के खिलाफ आंदोलित हैं. 16 अक्तूबर को सूरत में हुई रैली में गुजरात के लोगों में 'आप' के प्रति खासा उत्साह भी देखा गया. वहां उमड़ी भीड़ ने 2011 के अन्ना आंदोलन की याद ताजा कर दी, जब पूरा देश सड़कों पर उतर आया था. गुजरात विधानसभा का अगला चुनाव एक क्रांति होगा. यह संग्राम अमित शाह बनाम गुजरात की जनता होगा.

Advertisement

इस बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि वो 11 नवंबर से गुजरात में 'आप चली गांव की ओर' कैंपेन की शुरुआत करेगी. इसके तहत हर गांव में संपर्क किया जाएगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को 10-10 गांव में जाने का टारगेट दिया गया है और यहां पर कपास के दामों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement