अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश, राज्य से कटी मेचुका घाटी, चीन से है खतरा

पर्यटकों के बीच मशहूर अरुणाचल प्रदेश की मेचुका घाटी बीते दो दिनों से राज्य के अन्य हिस्सों से पूरी तरह से कट गई है. भारी बारिश के बाद मेचुका-एलो सड़क के कई बड़े हिस्से क्षतिग्रस्त होकर बह गए हैं.

Advertisement
अरुणाचल प्रदेश में बीते 2 दिनों में हुई है भारी बारिश (फाइल फोटो-PTI) अरुणाचल प्रदेश में बीते 2 दिनों में हुई है भारी बारिश (फाइल फोटो-PTI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

  • अरुणाचल प्रदेश में हुई है भारी बारिश
  • मेचुका-एलो रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बीते कुछ दिनों में अचानक हुई तेज बारिश ने देश के बाकी हिस्सों के साथ अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में भी तबाही मचाई है. शि योमी जिले और मेचुका शहर के बीच पुल कनेक्टिविटी को नुकसान पहुंचा है. मेचुका घाटी पर्यटकों के बीच बेहद प्रसिद्ध है.

बीते दो दिनों से इस घाटी के साथ राज्य के अन्य हिस्सों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. भारी बारिश के बाद मेचुका-एलो सड़क के बड़े हिस्से कई जगहों पर कट गए थे.

Advertisement

यह सड़क लोगों और रक्षा कर्मियों के आवागमन और जरूरी सामानों के परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक सड़क है. अगर जल्द ही पुल ठीक नहीं हो जाता तो अरुणाचल प्रदेश के लिए चीन से खतरा बढ़ सकता है. यह कस्बा चीन से महज 29 किलोमीटर की दूरी पर है.

मेचुका विधायक पासंग दोरजी सोना ने सीमा सड़क संगठन से अपील की है कि जल्द से जल्द इसे ठीक करें क्योंकि मौजूदा मौसम की खराब स्थिति के कारण हवाई संपर्क भी संभव नहीं है. दोरजी सोना अरुणाचल विधान सभा के स्पीकर भी हैं.

लद्दाख में पैंगोंग झील के बीच क्या है फिंगर 4, जिस पर चीन से है विवाद

मेचुका घाटी, जिसे मेचुका के नाम से भी जाना जाता है, मैकमोहन रेखा से लगभग 29 किमी दूर है. यह भारत को चीन से अलग करती है. यह घाटी समुद्र तल से 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

Advertisement

आईटीबीपी के शिविर शहर में बनाए गए हैं. वायुसेना को किसी भी स्थिति में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की व्यवस्था भी कराई गई है. मेचुका और इसके आस-पास के क्षेत्रों में जरूरी सामान ले जाने वाले वाहन मेचुका-ऐलो सड़क पर अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. पूरे इलाका राज्य के अन्य हिस्सों से अलग हो गया है.

लेफ्टिनेंट जनरल रैंक वार्ता से पहले गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों की तैनाती

दिलचस्प बात यह है कि यह वही इलाका है जहां मेचुका फेस्टिवल आयोजित कराया गया था, जहां सुपरस्टार सलमान खान ने दौरा किया था. सलमान खान अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं.

(इनपुट: अरुणाचल प्रदेश से युवराज मेहता के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement