लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की तबीयत आज शुक्रवार को फिर से खराब हो गई, और सुबह 11 बजे उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराना पड़ा. जेटली के एम्स में भर्ती होने के बाद अस्पताल का कहना है कि वह अभी आईसीयू में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर है. बताया जा रहा कि अगले 2 से तीन दिन तक वे डॉक्टरों की निगरानी में रह सकते हैं.
अरुण जेटली के स्वास्थ्य को लेकर एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि उन्हें आज सुबह एम्स में भर्ती कराया गया है. कई डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इन्टेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर (हेमोडायनामिकली) है.
हेमोडायनामिकली का मतलब होता है कि रोगी का हर्ट पंप स्थिर है और ब्लड सर्कुलेशन सही है. अरुण जेटली का इलाज एंडोक्रिनोलोजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. कार्डियोलॉजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर वीके बहल की निगरानी में अरुण जेटली का इलाज चल रहा है.
पूर्व वित्त और रक्षा मंत्री के एम्स में भर्ती होने की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हालचाल लेने पहुंचे. उनसे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी उनसे मिलने गए और हालचाल जाना.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा जेपी नड्डा और राज्यवर्धन सिंह राठौर भी एम्स पहुंचे.
पिछले साल मई में अरुण जेटली का किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था. इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया, जिसकी सर्जरी के लिए वह इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे.
aajtak.in