चंदा कोचर के पीछे पड़ी एजेंसियों को जेटली की नसीहत- जांच करें, रोमांच न तलाशें

अरुण जेटली ने यह बयान ICICI बैंक घोटाले में चल रही सीबीआई जांच के संदर्भ में दिया है. जेटली ने ICICI बैंक घोटाले में सीबीआई द्वारा इस हफ्ते देशभर में कई जगहों पर की गई छापेमारी की प्रतिक्रिया को तौर पर सीबीआई को नसीहत दी है. जेटली ने कहा कि जांच एजेंसी को साक्ष्यों के आधार पर काम करना चाहिए.

Advertisement
अरुण जेटली, कैबिनेट मंत्री (फाइल फोटो) अरुण जेटली, कैबिनेट मंत्री (फाइल फोटो)

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

देश की जांच एजेंसियों को नसीहत देते हुए केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि एजेंसियों को जांच करने में सिर्फ महाभारत के अर्जुन की तरह निशाना मछली की आंख का साधना चाहिए. स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर चल रहे नरेन्द्र मोदी सरकार के वित्त मंत्री जेटली ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को अपने काम में अधिक पेशेवर होने की जरूरत है.

Advertisement

अरुण जेटली ने यह बयान ICICI बैंक घोटाले में चल रही सीबीआई जांच के संदर्भ में दिया है. जेटली ने ICICI बैंक घोटाले में सीबीआई द्वारा इस हफ्ते देशभर में कई जगहों पर की गई छापेमारी की प्रतिक्रिया को तौर पर सीबीआई को नसीहत दी है. जेटली ने कहा कि जांच एजेंसी को साक्ष्यों के आधार पर सिर्फ ऐसे लोगों शिकंजा कसने की जरूरत है जो इस घोटाले के लिए जिम्मेदार हैं.

खास बात है कि इस महीने अरुण जेटली अस्वस्थ होने के कारण अवकाश पर हैं और अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं केन्द्र सरकार को 1 फरवरी को अपना अंतरिम बजट पेश करना है और वित्त मंत्रालय का कार्यभार बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को सौंप दिया गया है. माना जा रहा है कि 1 फरवरी को संसद में मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट स्पीच गोयल पढ़ सकते हैं.

Advertisement

चंदा कोचर और शिखा शर्मा: क्या फैमिली बिजनेस की तरह चलता था बैंक?

वहीं गुरुवार को सीबीआई ने ICICI बैंक घोटाले मामले में पूर्व बैंक प्रमुख चंदा कोचर के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और पद के दुरुफयोग करते हुए वीडियोकॉन समूह को कर्ज देने का मामला दर्ज किया है.

सीबीआई की दायर एफआईआर के मुताबिक चंदा कोचर पर अपने पति दीपक कोचर के प्रभाव में आकर वीडियोकॉन के एमडी वीएन धूत की कंपनी वीडियोकॉन इंटरनैशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये कर्ज देने का मामला है. इस मामले के साथ जांच के दायरे में चंदा कोचर पर बैंक की उन तमाम समितियों को प्रभावित करने का आरोप भी है जो बैंक में कर्ज देने का फैसला लेने का काम करती हैं.

ICICI बैंक घोटाले में सीबीआई ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर वीडियोकॉन के एमडी वीएन धूत के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने धूत की कई और कंपनियों को बैंक से मिले कर्ज को भी जांच के दायरे में रखा है. इसके साथ ही बैंक के कई अधिकारियों को जांच के घेरे में लेते हुए उनकी भूमिका की परख भी सीबीआई कर रही है.

DAVOS में बोले रघुराम राजन- सुधारों को पटरी से उतार देते हैं नौकरशाह, मंत्रियों को मिले नेतृत्व

Advertisement

गुरुवार के सीबीआई के इस कदम के बाद जेटली ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जांच एजेंसी को यदि जांच को किसी निष्कर्ष तक पहुंचाना है तो उसे अपना काम पेशेवर तरीके से करने की जरूरत है. जेटली ने कहा कि आमतौर पर देश में जांच एजेंसियां दो तरह से काम करती है.

जेटली ने कहा कि एजेंसियों का पहला तरीका सुर्खी बटोरने वाला होता है और इसमें लोगों पर कीचड़ उछालने, बिना पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर जांच के पैमाने को इतना बढ़ा दिया जाता है कि उससे कोई नतीजा न निकले. ऐसी प्रक्रिया में आमतौर पर गुनहगार बच निकलता है और बेगुनाह लोगों की छवि बुरी तरह प्रभावित हो जाती है.

वहीं जांच करने का दूसरा तरीका पेशेवर है जहां सुबूतों को सहारे गुनहगार की दिशा में जांच की जाती है और जांच को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचा गुनहगार को सजा दिलाने का काम किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement