370 हटने के बाद आज पहली बार श्रीनगर जाएंगे गुलाम नबी आजाद

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद श्रीनगर जाएंगे. गुलाम नबी आजाद को सुप्रीम कोर्ट की इजाजत से कश्मीर जाने का मौका मिला है. वह चार दिनों से घाटी में रहेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले तीन बार गुलाम नबी आजाद को एयरपोर्ट से लौटा दिया गया था.

Advertisement
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फोटो-एएनआई) कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

  • 370 हटने के बाद आज पहली बार श्रीनगर दौरे पर आजाद
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जा रहे हैं श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद श्रीनगर जाएंगे. गुलाम नबी आजाद को सुप्रीम कोर्ट की इजाजत से कश्मीर जाने का मौका मिला है. वह चार दिनों से घाटी में रहेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले तीन बार गुलाम नबी आजाद को एयरपोर्ट से लौटा दिया गया था.

Advertisement

बता दें कि 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर जाने की अनुमति दी थी. गुलाम नबी आजाद बारामूला, अनंतनाग, श्रीनगर और जम्मू जिलों का दौरा कर सकते हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक वे इन जगहों पर किसी तरह की राजनीतिक रैली नहीं कर पाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 8, 20 और 24 अगस्त को श्रीनगर जाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था.

श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और अदालत से श्रीनगर जाने की इजाजत मांगी थी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में गुलाम नबी आजाद के मुकदमे की पैरवी की थी. गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर में मौजूद अपने परिवार के लोगों से मुलाकात करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement