हैदराबाद हाईकोर्ट के 9 जज सस्पेंड, विरोध में 200 हड़ताल पर

हाईकोर्ट ने मंगलवार को 7 जजों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया. वहीं दो जजों को सोमवार को ही निलंबित किया जा चुका है.

Advertisement
तेलंगाना जजों का प्रदर्शन तेलंगाना जजों का प्रदर्शन

प्रियंका झा

  • हैदराबाद,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

हैदराबाद हाईकोर्ट के 9 जजों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके विरोध में तेलंगाना में काम कर रहे करीब 200 जज 15 दिन हड़ताल पर चले गए हैं.

हाईकोर्ट ने मंगलवार को 7 जजों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया. वहीं दो जजों को सोमवार को ही निलंबित किया जा चुका है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के न्यायिक अधिकारियों के बीज प्रोविजनल एलोकेशन को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. तेलंगाना जजेज एसोसिएशन के 100 से ज्यादा जज सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?
तेलंगाना की अदालतों में आंध्र मूल के जजों की नियुक्ति को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. इसकी वजह से 120 जजों ने इस्तीफा भी दे दिया. जजों के आवंटन की प्रोविजनल लिस्ट वापस न लिए जाने को लेकर प्रोटेस्ट हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement