सेना के जवानों का खाना होगा और स्वादिष्ट, भत्ते में बढ़ोतरी

सातवें वेतन आयोग के बाद जवानों को 100 रुपये अलाउंस के तौर पर मिलते थे लेकिन लागू होने के बाद वास्तव में 89.79 रुपये ही मिल पा रहे थे.

Advertisement
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिया फैसला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिया फैसला

जावेद अख़्तर / मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं में जवानों के खाने को और स्वादिष्ट बनाने के लिए मिलने वाले अलाउंस को बढ़ा दिया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉनडिमेन्ट अलाउंस के तहत जवानों को अपने रोज के खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए मसाले, सॉस और घी के लिए अतिरिक्त पैसा बढ़ा दिया है.

सातवें वेतन आयोग के बाद जवानों को 100 रुपये अलाउंस के तौर पर मिलते थे लेकिन लागू होने के बाद वास्तव में 89.79 रुपये ही मिल पा रहे थे. ऐसे में जब यह मामला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने आया तो उन्होंने तीनों सेनाओं की बैठक बुलाई और जवानों को मिलने वाले इस अलाउंस को बढ़ाकर 89.79 से बढ़ाकर 119.26 रुपए हर महीने करने का फैसला किया.

Advertisement

इससे पहले सेना में जवानों की वर्दी को लेकर भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी. ऐसी बातें सामने आई कि सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद जवानों को खुद अपनी ड्रेस खरीदनी होगी. इस पर रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि ऐसा नहीं है. जवानों को पहले की तरह ही वर्दी मिलती रहेगी. हालांकि जवानों की वर्दी के साथ रक्षा मंत्रालय ने 41 ऐसे आइटम खरीदने की छूट दी जिन्हें जवान अपने अलाउंस से बाहर मार्केट से खरीद सकते हैं.

सेना और सुरक्षा बलों में वर्दी और खानेपीने की क्वालिटी एक सवेंदनशील विषय है. जिस पर संसद की रक्षा मामलों की स्थायी समिति भी सवाल खड़े कर चुकी है. इसके साथ ही कई बार सोशल मीडिया के जरिए भी जवानों को मिलने वाले खराब खाने के वीडियो वायरल होने से भी केंद्र सरकार की किरकिरी हो चुकी है. ऐसे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने समय रहते तीनों सेनाओं में जवानों के रोजमर्रा के खानपान से जुड़े इस मुद्दे को हल कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement