APSET 2017 का रिजल्ट घोषित, यहां पर देखें परिणाम

ये परीक्षा 30 जुलाई, 2017 को छह रिजनल सेंटर्स विशाखापत्तनम, राजामहेंद्रवरम, गुंटूर, नेल्लोर, अनंतपुर और तिरुपति में कराई गई थी. APSET 2017 के लिए करीब 43,023 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. तेलुगु के लिए कुल 4,095 आवेदन किए गए थे.  

Advertisement
APSET की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट APSET की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम ने आंध्र प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (APSET) 2017 का परिणाम apset.net.in पर घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 2229 छात्र सफल हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 32282 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा की प्राइमरी आंसर की 10 अगस्त को जारी की गई थी.

30 जुलाई, 2017 को हुई थी परीक्षा

ये परीक्षा 30 जुलाई, 2017 को छह रिजनल सेंटर्स विशाखापत्तनम, राजामहेंद्रवरम, गुंटूर, नेल्लोर, अनंतपुर और तिरुपति में कराई गई थी. APSET 2017 के लिए करीब 43,023 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. तेलुगु के लिए कुल 4,095 आवेदन किए गए थे. 

Advertisement

APSET की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

APSET 2017 का परिणाम जानने के लिए APSET की आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in पर जाएं. फिर होमपेज के टॉप पर ब्लिंक हो रहे 'APSET Result' पर क्लिक करें. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर आपको रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स के दो विकल्प दिखेंगे. जिन पर क्लिक करने पर पीडीएफ फाइल खुलेगी, एक फाइल में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का रोल नंबर दिखेगा, जबकि दूसरी फाइल में सभी विषयों के कट-ऑफ मार्क्स दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement