एप्पल के CEO टिम कुक ने भारतीय फोटोग्राफर की तस्वीर ट्विटर पर की शेयर

एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आईफोन से ली गई दुनियाभर की पांच शानदार तस्वीरों को अपने ट्विटर पर साझा किया है. इन पांच खूबसूरत तस्वीरों में से एक भारतीय फोटोग्राफर वरुण आदित्य द्वारा ली गई तस्वीर भी शामिल है.

Advertisement
टिम कुक टिम कुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आईफोन से ली गई दुनियाभर की पांच शानदार तस्वीरों को अपने ट्विटर पर साझा किया है. इन पांच खूबसूरत तस्वीरों में से एक भारतीय फोटोग्राफर वरुण आदित्य द्वारा ली गई तस्वीर भी शामिल है.

कुक ने आदित्य द्वारा खींची गई एक तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, 'केन्या के एंबोसेली में हाथियों के साथ दो इंद्रधनुष की खूबसूरत तस्वीर.'

Advertisement

आपको बता दें वरुण आदित्य भारत के एक प्रमुख वन्यजीव फोटोग्राफर हैं. उन्हें जीवंत और अनूठी कहानी कहने वाली तस्वीरें खींचने के लिए जाना जाता है. उनकी तस्वीरों ने विश्व स्तर पर अग्रणी प्रकाशनों में अपनी जगह बनाई है.

टिम कुक ने एक और ट्वीट में कहा, 'विश्व फोटोग्राफी दिवस मुबारक हो. आज और हर दिन हम अपने ग्राहकों द्वारा आईफोन से ली गई तस्वीरों को देख खुश होते हैं. विश्वभर से खींची गई बेहतरीन तस्वीरों को एक बार देखिए तो सही.'

दुनिया भर में विश्व फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त को मनाया गया है. इस मौके पर टिम कुक ने भी एप्पल के आईफोन यूजर्स को प्रोत्साहीत करने के लिए आईफोन से ली गई पांच तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडस से ये ट्वीट किया है.

वहीं हाल ही में इसी वर्ष दो भारतीयों ने आईफोन फोटोग्राफी अवार्ड्स 2019 में व्यक्तिगत फोटोग्राफी अवार्ड भी जीता है. कर्नाटक के श्रीकुमार कृष्णन ने 'सनसेट (सूर्यास्त)' श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया था. वहीं महाराष्ट्र की डिंपी भालोटिया ने 'सीरीज' श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement