जिस स्कूल में पढ़े थे कलाम, बिल नहीं चुकाने पर काट दी बिजली

देश के बेहद लोकप्रिय हस्तियों में शुमार डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने रामेश्वरम् के मंडपम पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की थी, लेकिन आज उस स्कूल की स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूल प्रबंधन के पास बिजली के बिल चुकाने के पैसे नहीं हैं.

Advertisement
रामेश्वरम् का मंडपम पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल (एएनआई) रामेश्वरम् का मंडपम पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल (एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

महान वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने रामेश्वरम् के जिस स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी, बिजली विभाग ने उस स्कूल की बिजली काट दी है.

देश के बेहद लोकप्रिय हस्तियों में शुमार डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने रामेश्वरम् के मंडपम पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की थी, लेकिन आज उस स्कूल की स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूल प्रबंधन के पास बिजली के बिल चुकाने के पैसे नहीं हैं. स्कूल प्रबंधन की ओर से पिछले 2 साल से बिल नहीं चुकाए जाने की स्थिति में बिजली विभाग ने स्कूल की बिजली काट दी.

Advertisement

स्कूल की बिजली काटे जाने के बाद ग्रामीण शिक्षा समिति ने बिजली बिल नहीं चुकाए जाने को लेकर अपनी सफाई दी है. ग्रामीण शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पहले हम बिजली का बिल भरते थे, लेकिन बाद राज्य सरकार ने इसे अपने जिम्मे ले लिया. अभी 10 हजार रुपये का बिल ही बकाया है. हमने बिजली बोर्ड से संपर्क किया और 5 दिनों के लिए बिजली की सप्लाई करने को राजी हो गए हैं.

आज भले ही बिल नहीं चुकाए जाने की स्थिति में स्कूल की बिजली काट ली गई हो, लेकिन क्षेत्र में इस स्कूल की खासी अहमियत है. अभिनय से राजनीति में कदम रखने वाले दिग्गज फिल्मकार कमल हासन फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी के ऐलान से पहले इस स्कूल का दौरा करना चाहते थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से इसकी इजाजत नहीं मिलने पर उन्हें यहां का दौरा रद्द करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement