अनिल अंबानी को मदद पहुंचाने वाले SC के दो पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार मानव शर्मा और तपन कुमार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. इन्होंने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाया और उन्हें व्यक्तिगत पेशी से फर्जी तरीके से छूट दी.

Advertisement
अनिल अंबानी मामले में कार्रवाई अनिल अंबानी मामले में कार्रवाई

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

कारोबारी अनिल अंबानी से जुड़े एक मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने सोमवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के दो पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर अदालत में काम करने के दौरान अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के आरोप है. बीते दिनों चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कार्रवाई करते हुए दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था.

Advertisement

बता दें कि पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार मानव शर्मा और तपन कुमार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. इन्होंने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाया और उन्हें व्यक्तिगत पेशी से फर्जी तरीके से छूट दी.

ये मामला उस समय का है जब अनिल अंबानी पर 550 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने का दबाव था. सुप्रीम कोर्ट ने तय समय में इस राशि को जमा करने का आदेश दिया था. लेकिन राशि जमा होने से पहले ही इस तरह का मामला सामने आया था कि कोर्ट में ही कुछ लोगों ने अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाया है. जांच के बाद दोनों रजिस्ट्रारों का नाम सामने आया था, चीफ जस्टिस ने इन्हें बर्खास्त किया था और क्राइम ब्रांच को इनके खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया था.

Advertisement

गौरतलब है कि अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि अगर तय समय में राशि जमा नहीं होती है तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा. हालांकि, अनिल अंबानी ने अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी और भाभी नीता अंबानी की मदद से स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन की बकाया राशि को जमा करा दिया था, जिसकी वजह से वह जेल जाने से बच गए थे.

अभी भी अनिल अंबानी के भारी कर्ज के तले दबे हुए हैं. वित्त वर्ष के अंत यानी मार्च, 2018 तक अनिल अंबानी समूह (ADAG) के ऊपर कुल कर्ज 1,03,158 करोड़ रुपये था और इस पर ब्याज देनदारी भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के पार थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement