आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी कुर्सी संभालते ही एक्टिव मोड में आ गए हैं. रेड्डी ने शनिवार को अमरावती में कार्यभार संभाल लिया और साथ ही 3 अहम फाइलों पर साइन भी किए.
कार्यभार संभालते ही जगनमोहन रेड्डी ने आशा कमर्चारियों की सैलेरी बढ़ाने के साथ दो और फैसले लिए हैं. रेड्डी ने पहले साइन आशा कमर्चारियों की सैलेरी में 10 हजार तक की बढोतरी की फाइल पर किए. इसके बाद दूसरी फाइल अनंतपुर हाईवे के लिए केंद्र की अनुमति की मांग पर साइन किए और तीसरी फाइल पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा को नया रूप देने से संबंधित थी, जिसको रेड्डी ने साइन करते हुए उसे आगे बढ़ाया.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद 30 मई को जगनमोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों में से जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने 151 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं, तेलुगू देशम पार्टी को महज 23 सीटों और जनसेना पार्टी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
आशीष पांडेय