आंध्र प्रदेश में एयर इंडिया का विमान क्षतिग्रस्त, तिरुपति एयरपोर्ट बंद

Air India flight hit by foreign object in Tirupati during takeoff उड़ान के दौरान किसी बाहरी वस्तु के टकराने की वजह से विमान को नुकसान पहुंचा है. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि प्लेन के पंखे में गड्डे हो गए. इस बीच, रनवे की खराब स्थिति की वजह से एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

Advertisement
हैदराबाद एयरपोर्ट पर खड़ा क्षतिग्रस्त विमान हैदराबाद एयरपोर्ट पर खड़ा क्षतिग्रस्त विमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

तिरुपति एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दौरान किसी बाहरी वस्तु से टकराने से एयर इंडिया के विमान को नुकसान पहुंचा और उसे सुरक्षित हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चालक दल या किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है. विमान की पहचान एयर इंडिया 541 के तौर पर की गई है. यह दोपहर बाद करीब 3 बजे उड़ान भरी. एक दिन पहले ही सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को वायुसेना का जगुआर क्रैश कर गया था.

Advertisement

उड़ान के दौरान किसी बाहरी वस्तु के टकराने की वजह से विमान को नुकसान पहुंचा है. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि प्लेन के पंखे में गड्डे हो गए. इस बीच, रनवे की खराब स्थिति की वजह से एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. लेकिन चालक दल की सतर्कता से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यह राहत की बात है.

गौरतलब है कि कुशीनगर में सोमवार दोपहर वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये विमान लहराने लगा और गिर गया. पायलट को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन विमान के खेत में गिरने की वजह से वहां गांव वालों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस जगुआर ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी, प्लेन क्रैश होने से पहले ही पायलट ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली. क्रैश होने से ठीक पहले पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा. पायलट ने समझदारी का परिचय दिया और विमान आबादी वाले इलाके में क्रैश ना होकर खेतों में जा गिरा, जिससे आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वायुसेना की ओर से इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement