तिरुपति एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दौरान किसी बाहरी वस्तु से टकराने से एयर इंडिया के विमान को नुकसान पहुंचा और उसे सुरक्षित हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चालक दल या किसी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है. विमान की पहचान एयर इंडिया 541 के तौर पर की गई है. यह दोपहर बाद करीब 3 बजे उड़ान भरी. एक दिन पहले ही सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को वायुसेना का जगुआर क्रैश कर गया था.
उड़ान के दौरान किसी बाहरी वस्तु के टकराने की वजह से विमान को नुकसान पहुंचा है. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि प्लेन के पंखे में गड्डे हो गए. इस बीच, रनवे की खराब स्थिति की वजह से एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. लेकिन चालक दल की सतर्कता से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यह राहत की बात है.
गौरतलब है कि कुशीनगर में सोमवार दोपहर वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये विमान लहराने लगा और गिर गया. पायलट को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन विमान के खेत में गिरने की वजह से वहां गांव वालों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस जगुआर ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी, प्लेन क्रैश होने से पहले ही पायलट ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली. क्रैश होने से ठीक पहले पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा. पायलट ने समझदारी का परिचय दिया और विमान आबादी वाले इलाके में क्रैश ना होकर खेतों में जा गिरा, जिससे आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वायुसेना की ओर से इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है.
aajtak.in