सोनिया गांधी के डिनर पार्टी पर बोले अनंत कुमार- गोलबंदी में दम नहीं

कांग्रेस जो कि कभी मेनस्ट्रीम पार्टी थी वो सोनिया गांधी और राहुल के नेतृत्व में किनारे वाली पार्टी बन गई है. ये बात सभी पार्टियां जान रही हैं. राहुल और सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस हार रही है. NDA प्लस हो चुका है.

Advertisement
अनंत कुमार (फाइल) अनंत कुमार (फाइल)

रणविजय सिंह / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोनिया गांधी द्वारा विपक्ष के नेताओं को डिनर दिए जाने पर कहा कि, सोनिया गांधी डिनर के तहत विपक्ष को गोलबंद करने का प्रयास कर रही हैं. कांग्रेस गिर रही है. शिथिल हो रही है. कांग्रेस का विघटन हो रहा है. हर चुनाव में हार रहे हैं तो गोलबंदी कैसे होगी. इसमें कोई दम नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस जो कि कभी मेनस्ट्रीम पार्टी थी वो सोनिया गांधी और राहुल के नेतृत्व में किनारे वाली पार्टी बन गई है. ये बात सभी पार्टियां जान रही हैं. राहुल और सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस हार रही है. NDA प्लस हो चुका है. उत्तर भारत में जो चुनाव के नतीजे आए हैं उससे एनडीए की ताकत बढ़ी है.

कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार नारायण भाई राठवा के नामांकन पर अनंत कुमार का कहना है कि उन्होंने नो ड्यूज सर्टिफिकेट में गड़बड़ी की हैं. लोकसभा सचिवालय से उनको नो ड्यूज सर्टिफिकेट बाद में मिला और उन्होंने इसे पहले दाखिल कर दिया, यह कैसे हो सकता है.

2:30 बजे पर राठवा ने लोकसभा सचिवालय में एनओसी के लिए अप्लाई किया. 3:30 बजे उनको एनओसी मिली. लेकिन उन्होंने अहमदाबाद में 2.30 बजे ही एनओसी पेश कर दिया. हमने इस फर्जीवाड़े को चुनाव आयोग को अवगत कराया है. नारायण भाई राठवा को लेकर हम कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन लोकसभा से NOC मिली 3.30 बजे और उसको उन्होंने अहमदाबाद में 2.30 बजे ही पेश कर दिया. तो ये एनओसी का जादू कैसे किया. इस बात को लेकर हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement