आनंद महिंद्रा के नाम से वायरल हुआ ये बयान, बिजनेसमैन बोले- फेक है, एक्शन लूंगा

आनंद महिंद्रा के नाम पर एक फर्जी कोट शेयर हुआ है. जिसमें कहा गया है कि 'एक एवरेज भारतीय पुरुष अपना दिन सोशल मीडिया पर महिलाओं को फॉलो करने में, स्पोर्ट्स टीम में अपनी उम्मीद रखने में और अपने सपनों को एक बेपरवाह नेता के हाथ में छोड़कर जीता है.'  

Advertisement
आनंद महिंद्रा (फोटो- सोशल मीडिया) आनंद महिंद्रा (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • आनंद महिंद्रा के नाम पर फर्जी कोट शेयर हुआ
  • आनंद महिंद्रा ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी 

देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के नाम पर एक फर्जी कोट शेयर हुआ है. जिसमें कहा गया है कि 'एक एवरेज भारतीय पुरुष अपना दिन सोशल मीडिया पर महिलाओं को फॉलो करने में, स्पोर्ट्स टीम में अपनी उम्मीद रखने में और अपने सपनों को एक बेपरवाह नेता के हाथ में छोड़कर जीता है.'  

आनंद महिंद्रा के नाम पर फर्जी कोट शेयर हुआ

Advertisement

इस फेक न्यूज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा 'मेरे एक सहयोगी ने मुझे बताया: 'ऐसा लगता है कि यह इंटरनेट पर बदमाशों द्वारा आपको शिकार बनाने का मौसम है.' 'एक और पूरी तरह से मनगढ़ंत कोट को मेरे नाम पर चलाया गया. मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा. इस बीच जब भी मैं अपने नाम पर और फेक न्यूज देखूंगा, इन 2 मीम को पोस्ट करूंगा.' 

आनंद महिंद्रा ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी 

इसके अलावा आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो मीम शेयर किए हैं, जिसमें उनकी फोटो है, दूसरे में उन्होंने नीचे कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है कि  Never Said That 'यानी ( मैंने ऐसा कभी नहीं कहा) दूसरे मीम में जॉली एलएलबी फिल्म का 'कौन हैं ये लोग? कहां से आते हैं?'  डायलॉग कैप्शन के रूप में लिखा हुआ है, जिसे फिल्म में अरशद वारसी बोलते हैं. 

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो मीम शेयर किए

आनंद महिंद्रा के अलावा कई यूजर्स ने इस पर रिप्लाई किया है, रिप्लाई में आए एक दिलचस्प मीम को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है, 'मुझे ये वाला भी पसंद है.' ये डॉयलग भी एक हिंदी फिल्म का है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement