शाह का दावा- सोनिया की 'डिनर डिप्‍लोमेसी' का BJP पर असर नहीं, हमारे संपर्क में भी कुछ लोग

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए दावा किया कि सोनिया गांधी के डिनर पर गए कई लोग हमारे भी संपर्क में हैं और उनका कहना है कि आप न्यौता भेजो तो हम आपके यहां भी आएंगे. शाह का दावा है कि सोनिया गांधी के इस 'डिनर डिप्‍लोमेसी' का कोई असर उनकी पार्टी पर नहीं होगा.

Advertisement
अमित शाह अमित शाह

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दावा कर रहे हैं कि सोनिया गांधी की 'डिनर डिप्‍लोमेसी' से उनकी पार्टी का कुछ नहीं बिगड़ेगा. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को रोकने को विपक्ष एकजुटता के लिए रणनीति बना रहा है. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद सौंपने के बाद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी गठबंधन को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. मंगलवार को उन्होंने कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया था.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए दावा किया कि सोनिया गांधी के डिनर पर गए कई लोग हमारे भी संपर्क में हैं और उनका कहना है कि आप न्योता भेजो तो हम आपके यहां भी आएंगे. शाह का दावा है कि सोनिया गांधी के इस 'डिनर डिप्‍लोमेसी' का कोई असर उनकी पार्टी पर नहीं होगा. शाह ने कहा कि एंटी इंकम्बैंसी उन दलों के लिए है जो सत्ता का उपभोग करते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी इस देश के लिए 20 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं.

शाह ने 2019 में होने वाले आम चुनाव को लेकर भी दावा किया कि भले ही यूपी में गठबंधन हो जाए, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा 50 प्रतिशत से अधिक वोट लाकर सरकार बनाएगी. अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में सभी दल इंदिरा और कांग्रेस के विपक्ष में थे, अब पीएम मोदी और बीजेपी के विपक्ष में हैं, ऐसे में यह शुभ संकेत हैं और बीजेपी की शक्ति और बढ़ेगी. इसके बाद शाह ने कहा कि सोनिया गांधी के डिनर पर गए कई लोग हमारे भी संपर्क में हैं और उनका कहना है कि आप न्यौता भेजो तो हम आपके यहां भी आएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार को सोनिया के डिनर में कांग्रेस समेत 20 राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे थे. डिनर में एनसीपी के शरद पवार और हाल ही में एनडीए से अलग हुए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता जीतन राम मांझी भी पहुंचे थे.

इस डिनर के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक दोस्ताना बैठक थी. इसमें देश के संविधान को बचाने के लिए चर्चा की गई. केंद्र में इस समय तानाशाह सरकार है और हम इस सरकार को हटाना चाहते हैं.

सोनिया के डिनर में इन पार्टियों के नेता हुए थे शामिल:

1- समाजवादी पार्टी- रामगोपाल यादव

2- एनसीपी- शरद पवार

3- राजद- तेजस्वी यादव और मीसा भारती

4- नेशनल कॉन्फ्रेंस- उमर अबदुल्ला

5- झारखंड मुक्ति मोर्चा- हेमंत सोरेन

6- सीपीआई- डी राजा

7- रालोद- अजित सिंह

8- सीपीएम- मोहम्मद सलीम

9- डीएमके- कनिमोझी

10- बीएसपी- सतीश मिश्रा

11- जेवीएम- बाबूलाल मरांडी

12- आरएसपी- रामचंद्र

13- हिंदुस्तान अवाम मोर्चा- जीतन राम मांझी

14- जेडीएस- डॉ. के रेड्डी

15- एआईयूडीएफ- बदरुद्दीन अजमल

16- तृणमूल कांग्रेस- सुदीप बंदोपाध्याय

17- आईयूएमएल- कुट्टी

18- केरल कांग्रेस के जोश के मनी

19- हिंदुस्तान ट्राइबल पार्टी- शरद यादव

20- कांग्रेस के राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, मनमोहन सिंह, एके एंटनी, रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल आदि.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement