अमित शाह लेंगे सीनियर मंत्रियों की क्लास, मांगी योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट

बीजेपी महासचिवों में राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय और अरुण सिंह और बीजेपी संगठन महामंत्री राम लाल, सह संगठनों महामंत्री वी सतीश, सौदान सिंह, शिव प्रकाश और संतोष कुमार रहेंगे.

Advertisement
अमित शाह ने बुलाई बैठक अमित शाह ने बुलाई बैठक

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट ली जाएगी. यह बैठक पार्टी के दफ्तर में होगी. बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र सिंह तोमर, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और अर्जुन मेघवाल रहेंगे.

Advertisement

वहीं संगठन की ओर से बीजेपी महासचिवों में राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय और अरुण सिंह और बीजेपी संगठन महामंत्री राम लाल, सह संगठनों महामंत्री वी सतीश, सौदान सिंह, शिव प्रकाश और संतोष कुमार रहेंगे. इनके अलावा बीजेपी शासित राज्यों से भी कुछ वरिष्ठ नेताओं को बुलाया है.

बैठक में अमित शाह इन सभी मंत्रियों और नेताओं से जानकारी लेंगे केंद्र सरकार की योजनाएं कितनी जमीन स्तर पर पहुंची हैं. इसके अलावा सभी नेताओं से प्रदेश संगठनों के बारे भी जानकारी लेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement