संसदीय दल की बैठक में बोले शाह- लोगों को बताएं बजट की खास बातें

संसद में हुई इस बैठक में वेंकैया नायडू और अमित शाह ने सभी सांसदों को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि बजट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाने की जरूरत है और ये हर सांसद और नेता की जिम्मेदारी है.

Advertisement
BJP संसदीय दल की बैठक BJP संसदीय दल की बैठक

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

संसद में बुधवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसदों से अपील की कि बजट की खास बातें आम जनता तक पहुंचाएं, जिसका फायदा पार्टी को 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में हो.

संसद में हुई इस बैठक में वेंकैया नायडू और अमित शाह ने सभी सांसदों को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि बजट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाने की जरूरत है और ये हर सांसद और नेता की जिम्मेदारी है. नायडू ने बताया, 'अमित शाह ने सांसदों को बजट पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बजट की हर कोई तारीफ कर रहा है. सासंदों को बजट के विभिन्न पहलुओं को हाईलाइट करना चाहिए.'

Advertisement

बैठक में इशरत जहां केस को लेकर भी चर्चा की गई. वेंकैया नायडू ने कहा कि कुछ सांसदों ने लोकसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है और अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो इस पर चर्चा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement