जम्मू कश्मीर: खराब मौसम के कारण आज रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण आज यानी शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. श्रीनगर सहित कुछ हिस्सों में सुबह से ही खराब मौसम बना हुआ है. खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी द्रास नहीं जा पाएंगे.

Advertisement
अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो) अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण आज यानी शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. श्रीनगर सहित कुछ हिस्सों में सुबह से ही खराब मौसम बना हुआ है. खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी द्रास नहीं जा पाएंगे.

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग हाईवे के पास IED की सूचना मिलने के बाद भी अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी. सुरक्षा बलों को मीर बाजार में IED के होने का संदेह था, जिसके बाद यात्रा रोकी गई. वहीं आज खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को रोका गया है.

Advertisement

बता दें कि 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार सिर्फ 24 दिनों के अंदर तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि 24 दिनों में  3,01,818 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं.

अधिकारियों के मुताबिक यह संख्या 2015 में 59 दिन चली अमरनाथ यात्रा के दौरान दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से काफी ज्यादा है. पुलिस ने कहा कि जम्मू में स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 2,416 यात्रियों का एक गुट गुरुवार को सुरक्षा सहित दो काफिलों में रवाना हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement